नशे में धुत युवक की मनबढ़ युवकों ने की पिटाई
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_353.html
मछलीशहर। स्थानीय कोतवाली के एक गांव में शराब के नशे में
धुत युवक की मनबढ़ युवकों ने पिटाई कर दी। जिससे गांव में तनाव की स्थित हो
गई।
बताते है कि मंगलवार देर रात फत्तोपुर गांव मे संजय 23 शराब के नशे
में धुत होकर गांव के रास्ते से गुजरते हुए गन्दी हरकत कर रहा था। जिसके
बाद वहाँ गुजर रहे गाँव के दूसरे युवकों उसको मना किया किन्तु वह नहीं
माना। जिसके बाद गांव के मनबढ़ युवकों ने उसकी जमकर धुलाई कर दी। धुलाई की
बात परिजनों को जानकारी हुई तो परिजन युवक सीएचसी लेकर आये। जहाँ युवक का
इलाज किया गया। इस दौरान मारपीट की घटना से गांव में तनाव की स्थिति पैदा
हो गई। युवक के पिटाई की सूचना परिजनों कोतवाली पुलिस को दे दी। पुलिस ने
तहरीर के आधार पर मनबढ़ युवकों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर जाँच पड़ताल में जुट
गई है।