पूजन पण्डाल पर हुआ भक्ति जागरण, उमड़ा जनसैलाब
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_988.html
जौनपुर।
शारदीय नवरात्रि के षष्टमी के दिन नव बाल शक्ति संस्था ईशापुर में भव्य
दुर्गा पूजनोत्सव पर भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान नीतिन
दीक्षित ग्रुप के कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति की गयी
जिसे उपस्थित लोगों ने कण्ठ मुक्त से सराहा। इस दौरान श्रीकृष्ण-सुदामा
चरित्र के अलावा शिव ताण्डव, हनुमान की भक्ति, मसाने की होली की जोरदार
प्रस्तुति हुई जिसे देखकर लोग भाव-विभोर हो गये। शाम से शुरू होने वाली
भक्ति झांकी प्रस्तुति देर रात तक चलती रही जिसके बाद प्रसाद वितरण के साथ
कार्यक्रम का समापन हो गया। कार्यक्रम का संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट ने
किया। इस अवसर पर सुरेश श्रीवास्तव, बण्टी अग्रहरि, दिलीप साहू, बच्चा
साहू, राजेश सेठ, पीयूष साहू, सुरेन्द्र जायसवाल, राहुल कुमार सहित तमाम
लोग उपस्थित रहे। अन्त में संस्थाध्यक्ष सुधांशू साहू ने समस्त आगंतुकों व
सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।