इलेक्ट्रानिक मीडिया संघ ने शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_697.html
जौनपुर। जौनपुर
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ की एक शोकसभा अध्यक्ष राजकुमार सिंह की अध्यक्षता
में शारदा टावर स्थित कैम्प कार्यालय में शनिवार को हुई। जिसमें उन्नाव
में एक न्यूज चैनल के रिपोर्टर आशू तिवारी व कैमरा मैन रणविजय की सड़क
दुर्घटना में निधन होने तथा संघ के सदस्य अमित गुप्ता की माता विमला देवी
जी व सुधाकर शुक्ला की बड़ी माता जड़ावती शुक्ला जी के आकस्मिक निधन पर
शोकसभा हुई। संघ के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की
शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर संरक्षक आईबी सिंह, पूर्व अध्यक्ष
राजेश श्रीवास्तव, राजन मिश्रा, दीपक मिश्रा, जावेद अहमद, सुधाकर शुक्ला,
रितुराज सिंह, अविनाश दूबे, विवेक गुप्ता, हसनैन कमर दीपू, अजीत सिंह,
मोहम्मद अब्बास, विद्याधर राय विद्यार्थी, मेराज अहमद, अरशद अब्बास, मसूद
सिद्दीकी, कुंवर दीपक सिंह, कुंवर नीतिश राहुल, अर्जुन यादव, राज सैनी,
अहमद हसन मोनू आदि मौजूद रहे। संचालन महामंत्री विश्वप्रकाश श्रीवास्तव
दीपक ने किया।