भारत में बुलेट ट्रेन का सपना जल्दी पूरा होगा : के पी सिंह
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_717.html
जौनपुर। माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन तक सीधी ट्रेन को आज गाजीपुर
से रेलराज्यमंत्री मनोज सिन्हा जी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।आज जौनपुर जंक्सन पर सजी धजी ट्रैन 2बजकर 16 मिनट जैसे प्लेटफार्म नम्बर 5
पर पहुची जौनपुर के सांसद डॉ कृष्ण प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा
कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनता ने गाजा बाजा व पुप्प वर्षा करके गगनभेदी नारे
लगाते हुए जोरदार स्वागत किया गया।
यह ट्रेन नम्बर 14611 जौनपुर से कटरा जम्मुतवी जाने के लिए प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 10,33 पर आएगी व ट्रेन नम्बर 14612 कटरा जम्मुतवी से चलकर सुबह 4,25 पर जौनपुर जंक्सन पहुचेगी प्रत्येक शुक्रवार को ये ट्रेन अभी साप्ताहिक केवल शुक्रवार को चलेगी।
ट्रेन को सांसद डॉ कृष्ण प्रताप सिंह व क्षेत्रीय प्रबंधक रेलवे वाराणसी रवि चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उपस्थिति जनता व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद डॉ कृष्ण प्रताप सिंह ने कहा कि मेरे कार्यकाल में अब तक दर्जनों ट्रेन का स्टोपेज जौनपुर को मिला है जौनपुर को रेलवे के कार्य में ज्यादा से ज्यादा विकास हो उसके लिए दृघसंकल्प हु इसके पहले भी कई विपक्षी पार्टी के सांसद हुए उन्होंने सिर्फ जौनपुर को कोरा आश्वासन दिया काम कुछ नहीं हुआ जौनपुर में रेलवे के विकास का जो भी कार्य हुआ है वह केबल बीजेपी सरकार के ही कार्यकाल में हुआ है।प्रधानमंत्री मोदी जी रेलवे को आधुनिक बनाने के लिए प्रयासरत है भारत में बुलेट ट्रेन का सपना भी जल्दी पूरा होगा अभी जौनपुर को दिल्ली मुंबई कोलकाता के लिए और ट्रेन मिलेगी ।जौनपुर में वाशिंग लाइन सुरु होने पर जौनपुर से भी कई ट्रेनों का संचालन सुरु हो जाएगा सांसद जी ने उपस्थित पत्रकारों से कहाँ की मैं बोलता कम हु काम ज्यादा करता हूँ आने वाले समय में मेरा काम जनता को दिखाई देगा ।सांसद के पी सिंह ने कहा कि जौनपुर से वाराणासी व जौनपुर से गाजीपुर के लिए डी एम यु ट्रेन का भी संचालन हो रहा है जिसका लाभ जनता को मिल रहा है उन्होंने रेल मंत्री सुरेश प्रभु व राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के प्रति आभार जताया । डी आर यु सी सी रेलवे जोन लखनऊ मंडल के मेंबर राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट ने कहा कि जब से मनोज सिन्हा जी रैलराज्यमंत्री व व जौनपुर से सांसद डॉ के पी सिंह बने हैं जौनपुर रेलवे का विकास बहुत हुआ और आगे भी होगा समय समय पर जौनपुर की समस्याओं को हम लोग रेलवे की बैठक में उठाते रहते हैं जौनपुर में आने वाले दिनों में रेलवे का कई काम दिखाई देगा।
उक्त अवसर पर विरेन्द्र तिवारी एडवोकेट विनय सिंह पूर्व नेता सभासद दल बीजेपी अध्यक्ष अजय सिंह प्रधान महेंद्र गुप्ता राजू दादा सुधांशु सिंह रेलवे संघ नेता अरविंद सिंह स्टेशन मास्टर वेद प्रकाश सिंह परविन्द चौहान विकास शर्मा सूरज सिंह अंकुश यादव राम कृष्ण बिन्द बाबा जी दीपू मिश्रा कृष्ण कांत शाहू विष्णु गुप्ता अभय राय अविनाश पांडेय धनंजय जी संजीव दिक्सित अनुपमा राय संगीता अग्रवाल विकास अग्रवाल भागवत पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।
यह ट्रेन नम्बर 14611 जौनपुर से कटरा जम्मुतवी जाने के लिए प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 10,33 पर आएगी व ट्रेन नम्बर 14612 कटरा जम्मुतवी से चलकर सुबह 4,25 पर जौनपुर जंक्सन पहुचेगी प्रत्येक शुक्रवार को ये ट्रेन अभी साप्ताहिक केवल शुक्रवार को चलेगी।
ट्रेन को सांसद डॉ कृष्ण प्रताप सिंह व क्षेत्रीय प्रबंधक रेलवे वाराणसी रवि चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उपस्थिति जनता व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद डॉ कृष्ण प्रताप सिंह ने कहा कि मेरे कार्यकाल में अब तक दर्जनों ट्रेन का स्टोपेज जौनपुर को मिला है जौनपुर को रेलवे के कार्य में ज्यादा से ज्यादा विकास हो उसके लिए दृघसंकल्प हु इसके पहले भी कई विपक्षी पार्टी के सांसद हुए उन्होंने सिर्फ जौनपुर को कोरा आश्वासन दिया काम कुछ नहीं हुआ जौनपुर में रेलवे के विकास का जो भी कार्य हुआ है वह केबल बीजेपी सरकार के ही कार्यकाल में हुआ है।प्रधानमंत्री मोदी जी रेलवे को आधुनिक बनाने के लिए प्रयासरत है भारत में बुलेट ट्रेन का सपना भी जल्दी पूरा होगा अभी जौनपुर को दिल्ली मुंबई कोलकाता के लिए और ट्रेन मिलेगी ।जौनपुर में वाशिंग लाइन सुरु होने पर जौनपुर से भी कई ट्रेनों का संचालन सुरु हो जाएगा सांसद जी ने उपस्थित पत्रकारों से कहाँ की मैं बोलता कम हु काम ज्यादा करता हूँ आने वाले समय में मेरा काम जनता को दिखाई देगा ।सांसद के पी सिंह ने कहा कि जौनपुर से वाराणासी व जौनपुर से गाजीपुर के लिए डी एम यु ट्रेन का भी संचालन हो रहा है जिसका लाभ जनता को मिल रहा है उन्होंने रेल मंत्री सुरेश प्रभु व राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के प्रति आभार जताया । डी आर यु सी सी रेलवे जोन लखनऊ मंडल के मेंबर राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट ने कहा कि जब से मनोज सिन्हा जी रैलराज्यमंत्री व व जौनपुर से सांसद डॉ के पी सिंह बने हैं जौनपुर रेलवे का विकास बहुत हुआ और आगे भी होगा समय समय पर जौनपुर की समस्याओं को हम लोग रेलवे की बैठक में उठाते रहते हैं जौनपुर में आने वाले दिनों में रेलवे का कई काम दिखाई देगा।
उक्त अवसर पर विरेन्द्र तिवारी एडवोकेट विनय सिंह पूर्व नेता सभासद दल बीजेपी अध्यक्ष अजय सिंह प्रधान महेंद्र गुप्ता राजू दादा सुधांशु सिंह रेलवे संघ नेता अरविंद सिंह स्टेशन मास्टर वेद प्रकाश सिंह परविन्द चौहान विकास शर्मा सूरज सिंह अंकुश यादव राम कृष्ण बिन्द बाबा जी दीपू मिश्रा कृष्ण कांत शाहू विष्णु गुप्ता अभय राय अविनाश पांडेय धनंजय जी संजीव दिक्सित अनुपमा राय संगीता अग्रवाल विकास अग्रवाल भागवत पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।