पण्डालों में पहुंची प्रतिामाये , तैयारियां जोरों पर

 जौनपुर। जिले भर में शारदीय नवरात्र को लेकर शक्तिपीठों, देवी मन्दिरों तथा घरों के अलावा पूजा पण्डालों में तैयारियां जोरांें पर चल रही है। सफाई एवं सजावट व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। पण्डालों में मां दुर्गा पहुंच गयी है, बाजारों में रौनक है और लोग खरीददारी कर रहे है। मां के पूजन अर्चन के लिए मां शीतला धाम चैकिया और मैहर मन्दिर परमानतपुर में नारियल चुनरी और श्रृगंार की दुकाने सज गयी है। नौ दिनों तक चलने वाले दुर्गापूजा के लिए बनाये गये पण्डालों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। बारिश को ध्यान में रखते हुए पूजन समितियां मां की प्रतिमायें प्लास्टिक से ढककर टैªक्टर आदि से पण्डालों तक ले आये है। शारदीय नवरात्र के चलते बुधवार को बाजार में खासी रौनक रही। पूजन सामग्री के अलावा फलाहार के लिए फल, सब्जी, मेवा आदि खरीदने वाले लोगों की भीड़ रही। किराने की दुकानों पर लोगों ने हवन सामग्री, धूप, अगरबत्ती, नारियल, मेवा, कूटू का आटा खरीदा तो फलाहार के लिए फल, मिठाई और सब्जियों की दुकानों पर भी दिन भर भीड़ रही। महिलाओं ने झंडा, तूल का कपड़ा, चुन्नी, और श्राृंगार सामग्री खरीदी। नवरात्र पर फलों और फलाहार में काम आने वाली सब्जियों जैसे आलू और लौकी के अलावा फलों की मांग भी बढ़ गई है। मांग बढने से इनके मूल्यों में भी कुछ बढ़ोतरी हुई है। सूखे मेवे और बिना अनाज की मिठाइयों की भी मंगलवार को खूब बिक्री हुई।

Related

news 7246619172931609198

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item