हमसे भगिया न पिसाई हे गनेश के पाप सुन झूमे श्रोता

जौनपुर। शारदीय नवरात्र पर्व जिले में देवी जागरण कार्यक्रम की धूम मची हुई है। मंगलवार की रात नव शक्ति संस्था संकट मोचन मंदिर ईशापुर में देवी जागरण का आयोजन किया गया। जहां देवी कलाकाराें द्वारा भव्य झांकी के साथ की गई हमसे भगिया न पिसाई हे गनेश के पापा, हम त जात बानी की प्रस्तुति से श्रद्धालु झूम उठे।
जागरण कार्यक्रम के दाैरान नृत्य कला मंदिर द्वारा आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई। गायक कलाकार कन्हैया लाल यादव, सूरज सुगम एवं सविता के गीतों बम-बम बोल रहा है काशी, अरे द्वार पालो, चुनरिया ओढ़ के.. सहित अन्य गीत प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। पवन मोदनाल उर्फ पिंटू एवं रागिनी सांवरिया ने शंकर-पार्वती, राधा-कृष्ण, कृष्ण-सुदामा, महिषासुर मर्दिनी सहित अन्य झांकियां प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। मुख्य अतिथि समाजसेवी जगदीश प्रसाद मौर्य (गप्पू) ने मां की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचालन अनिल गुप्ता ने किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष जय प्रकाश श्रीवास्तव, जगदीश प्रसाद साहू, जितेंद्र साहू, सुधीर यादव, अश्वनी श्रीवास्तव, दिलीप गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता, प्रदीप कुमार, विनोद यादव, विजय गुप्ता, प्रतीक शेखर, साजन शर्मा, धीरज गुप्ता, मंगेश गुप्त आदि का सराहनीय सहयोग रहा। संस्था के अध्यक्ष दिनेश यादव एवं महामंत्री बृजेश गुप्ता ने आगतों का स्वागत किया। अंत में संस्था के कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। संस्था द्वारा 29 सितंबर को भण्डारा का आयोजन होगा।

Related

news 2379012751963161321

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item