गंदगी के रावण को देश से मिटाना है: अनिल अग्रहरि
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_707.html
जौनपुर। सुइथाकलां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय जहुरुद्दीनपुर के छात्रों ने गंदगी के रावण का पुतला जलाया।
बच्चों ने यह संकल्प लिया की वे शारीरिक, मानसिक व सामाजिक गंदगी को कभी
अपने पास नहीं आने देंगे। वे दूसरों को भी जागरूक करेंगे। छात्रों ने रावण
के पुतले के माध्यम से अपनी सहभागिता को देश के स्वच्छ भारत अभियान के
अंर्तगत सुनिश्चित किया। प्रधानाध्यापक अनिल अग्रहरि ने बच्चों को
स्वच्छ्ता के मायने भी समझाये। शिक्षक सिंह शिवम ने छात्रों व रसोइयों को
दशहरा (विजयदशमी) की विजय गाथा के बारे में बताया।
इस अवसर पर अन्य अध्यापिका श्रीमती सुनीता देवी, इसरावती देवी जी ने अपना अमूल्य योगदान कार्यक्रम को सफल बनाने में दिया।