गोरखपुर में निकली योगी की शोभा यात्रा, श्रीराम का करेंगे राजतिलक

गोरखपुर। विजयादशमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर से मानसरोवर शिव मंदिर तक निकलने वाली गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की शोभा यात्र शनिवार की शाम धूमधाम से निकली। इसी अगुवाई योगी आदित्यनाथ ने की। इससे पहले मंदिर परिसर में विभिन्न आनुष्ठानिक आयोजन योगी के हाथों सम्पन्न किए गए।
 विजयादशमी के अवसर पर पूजन की शुरुआत सुबह नौ बजे से हो गई। योगी आदित्यनाथ श्रीनाथ जी के मंदिर में संतों की टोली के साथ गए, जहां विशेष अनुष्ठान व पूजन उनके द्वारा सम्पन्न हुआ। उसके बाद दोपहर एक बजे मंदिर कार्यालय के समीप स्थित तिलक हाल में योगी का तिलकोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान लोगों ने उन्हें तिलक लगाकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद शाम चार बजे मंदिर परिसर से भव्य शोभा यात्रा निकली गई। जयकारे के बीच यह शोभा यात्र पुराना गोरखपुर स्थित मानसरोवर मंदिर पहुंची, जहां योगी भगवान शिव सहित सभी देव-विग्रहों का पूजन-अर्चन किया। आरती के साथ पूजन के समापन के बाद योगी की सवारी रामलीला मैदान पहुंचेगी, जहां गोरक्षपीठाधीश्वर द्वारा भगवान श्रीराम का राजतिलक सम्पन्न होगा। राजतिलक के बाद यात्र मंदिर वापस आएगी, जहां शाम सात बजे सहभोज के आयोजन के बाद विजयादशमी कार्यक्रम का समापन होगा।

Related

news 8179472830335217248

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item