2019 से पहले बनेगा भव्य राम मंदिर : सिद्धार्थ नाथ

इलाहाबाद। यूपी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा- ''कोर्ट का फैसला अयोध्या में राम मंदिर के पक्ष में होगा और 2019 से पहले वहां एक भव्य राम मंदिर बनेगा। सिद्धार्थ ने अपनी बात को सही बताने के लिए स्वामी ब्रह्म योगानंद की भविष्यवाणी का भी सहारा लिया। बता दें, सिद्धार्थ नाथ सिंह गुरुवार को इलाहाबाद में विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में स्वामी ब्रह्म योगानंद की पुस्तक का विमोचन करने गए थे। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आगे कहा- ''स्वामी ब्रह्म योगानंद ने नरेंद्र मोदी के पीएम बनने की भविष्यवाणी की थी। अब उन्होंने 2019 से पहले भव्य राम मंदिर के निर्माण की भविष्यवाणी की है। मेरे विचार से राम मंदिर पहले से वहां है, हमें एक भव्य राम मंदिर बनाना है। अब देश में माहौल बदल रहा है। जो लोग पहले इसका विरोध कर रहे थे अब वो ही राम मंदिर चाहते हैं।'' आने वाले समय में मुस्लिम समुदाय से भी भाई बहन सामने आकर कहेंगे कि वे राम मंदिर चाहते हैं और यह बदलाव दिख रहा है। राम मंदिर हमेशा से बीजेपी के एजेंडे में रहा है और पार्टी कभी उससे पीछे नहीं हटी है।

Related

politics 6197820599226587122

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item