मुकदमा दर्ज होने के विरोध में ग्रामीणो ने किया चक्का जाम

जौनपुर। एफआईआर दर्ज होने से नाराज आज भारी संख्या में ग्रामीणो ने सरायखााजा थाना क्षेत्र के बैजारामपुर बाजार में ट्रैक्टर सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर किसी तरह से ग्रामीणो को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया। ग्रामीणो का आरोप है कि भठ्ठा मालिक ने हम लोगो पर फर्जी मुकदमा कायम कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार बैजारामपुर बाजार निवासी व भठ्ठा व्यवसायी सुजीत सिंह से दलित वर्ग से कुछ विवाद हो गया था। पुलिस की हस्तेक्षेप के बाद मामला रफादफा कर दिया गया था। बाद में सुजीत सिंह की तहरीर पर पुलिस ने दलित पक्ष के लोगो के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया। आज सूबह इसकी सूचना मिलते ही दलित वर्ग के लोग आक्रोशित होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए टैªक्टर के माध्यम से रास्ता जाम कर दिया। बवाल की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा कई थानो की फोर्स मौके पर पहुंचकर ग्रामीणो को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। ग्रामीणो का आरोप है कि पुलिस ने एक पक्षीय कार्यवाही किया है।

Related

news 3599816761186524478

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item