स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सा शिविर में हुआ मरीजों का निः शुल्क इलाज

जौनपुर। श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा जौनपुर के तत्वावधान में करंजाकला विकास खण्ड के नरौली गाँव में रविवार को वृहद स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सभी रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा हजारों मरीजों के सेहत की जाॅच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया । शिविर का शुभारंभ श्री सर्वेश्वरी समूह के वरिष्ठ सदस्य प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. वी पी सिंह द्वारा अघोरेश्वर महाप्रभु अवधूत भगवान राम व बाबा गुरुपद संभव राम के चित्र पर माल्यार्पण पूजन अर्चन तथा दीप प्रज्जवलन से हुआ ।समूह की मुख्य शाखा पड़ाव आश्रम वाराणसी से आयी करीब दो दर्जन चिकित्सकों की टीम ने मरीजों के स्वास्थ्य की जाॅच की तथा स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिये ।बताया कि जीवन शैली में थोड़ा सुधार लाकर अनेक गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है । ।शिविर में क्षेत्र के समीपस्थ गाँवों से मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी समूह के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मरीजों के पंजीयन व दवा वितरण में सहयोग प्रदान किया ।शाखा के मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार जताया ।उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है ।इसी उद्देश्य से अघोरेश्वर महाप्रभु ने श्री सर्वेश्वरी समूह की स्थापना की थी ।असहायों की मदद को ही सबसे बड़ा धर्म बताया धा । एम एल सी बृजेश सिंह "प्रिंसू "तथा पड़ाव आश्रम वाराणसी से प्रचार मंत्री पारस नाथ यादव संतोष सिंह एवं वीरभद्र सिंह की देखरेख में दवा का वितरण किया गया । इस मौके पर समूह शाखा जौनपुर के पदाधिकारी डा0 अरविंद सिंह, तेजबहादुर सिंह, गिरीश सिंह, समरजीत सिंह, अश्वनी कुमार सिंह, लालता प्रसाद यादव, ज्ञानेन्द्र सिंह, मुन्ना यादव, राना सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, व्यवस्थापक ओमप्रकाश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।

Related

news 974708494564843425

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item