जौनपुर की दो बेटियों ने किया जिले का नाम रौशन

जौनपुर। जिले की दो बेटियों ने अपनी प्रतिभा की बदौलत जिले का नाम रौशन किया है। इन दोनो बेटियों ने पहले दम पर पहले वाराणसी मण्डल की अण्डर 16 टीम में अपना स्थान बनाया उसके बाद गोरखपुर में आयोजित अण्डर 16 फुटबाल प्रतियोगिता में दो- दो गोल मारकर वाराणसी टीम को बिजय दिलायी। जीत हासिल करने के बाद वापस जौनपुर लौटने पर दोनो खिलाड़ियो के प्रशिक्षक व जिला फुटबाल संघ के सचिव शम्भूनाथ शर्मा समेत सभी बरिष्ठ खिलाड़ियों ने जोरदार स्वागत किया।
नगर के शेखपुर मोहल्ले के निवासी प्रिया निषाद और संजना निषाद को बचपन से ही फुटबाल खेलने का शौक है। इन दोनो का खेल के प्रति आस्था को देखते हुए फुटबाल के खिलाड़ी व जिला सचिव शम्भूनाथ शर्मा और संतोष श्रीवास्तव ने दोनो को टीडी कालेज के मैदान में खेल का प्रशिक्षण देना शुरू किया। इन लड़कियों के परिवार की माली हालत ठीक न होने के कारण शम्भूनाथ ने अपने पैसे से फुटबाल और किट समेत अन्य सुविधाएं मुहौया कराया। आज ये दोनो बेटिया फुटबाल की एक माहिर खिलाड़ी बनकर उभर रही है। इन दोनो पहले वाराणसी मण्डल की महिला फुटबाल में चयन हुआ उसके बाद गोरखपुर में अपने खेल की बदौलत वाराणसी टीम को जीत दिलायी। ये दोनो खिलाड़ी शुक्रवार की शाम टीडी कालेज के मैदान पहुंची तो वहां पर मौजूद दोनो प्रशिक्षक के साथ साथ दान बहादुर सिंह ,विनय सिंह ,अंशुमान सिंह, रिशू सिंह समेत समस्त फुटबाल के खिलाड़ियों ने दोनो का जोरदार स्वागत किया।

Related

news 1399246102779922867

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item