मान्धाता सिंह विलक्षण प्रतिभा के धनी थे : रमेश सिंह
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_966.html
जौनपुर। उ0 प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक
श्रद्धांजलि सभा के रुप में अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह की अध्यक्षता में
आज इन्द्रासनी काम्पलेक्स में आयोजित थी। बैठक में उपस्थितजनों ने
महाशिक्षाविद् उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रान्तीय
अध्यक्ष एवं शिक्षकों के मसीहा सजग प्रहरी स्व0 मान्धाता सिंह के 17 वीं
पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन व हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित किया। बैठक में
उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि मान्धाता सिंह की प्रारम्भिक
शिक्षा गहमर में हुई । उच्च शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हुई ।
स्वतंत्रता संग्राम में उन्होंने प्रतिभाग किया। लोकसभा के सदस्य के रुप
में व विधान परिषद सदस्य के रुप में तथा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ
के प्रदेश अध्यक्ष के रुप में उनकी भूमिका अविष्मरणीय है। उन्होंने कहा कि
उनका व्यक्तित्व बहु-आयामी था तथा विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। आज भी वे हम
सबके प्रेरणास्रोत बने हुये हैं।
प्रदेशमंत्री
डा0 राकेश सिंह ने कहा कि वे कोटवा इण्टर कालेज इलाहाबाद में तीन दशक तक
प्रधानाचार्य रहे तथा ओजस्वी व वाक्पटु वक्ता थे। अध्यक्ष नरसिंह बहादुर
सिंह ने कहा कि हम शिक्षकों को उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा
अपने अधिकार के साथ साथ कर्तव्य पालन का संकल्प भी लेना चाहिए। यही उनके
प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जिलामंत्री सुधाकर सिंह ने संचालन करते हुए
कहा कि वे शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का सबसे बड़ा हथियार मानते थे। वे
शिक्षा के राष्ट्रीकरण के प्रबल समर्थक थे तथा सही मायने में उदारता,
सहजता, ज्ञान-कर्म-साधना सादगी एवं ईमानदारी के प्रतिमूर्ति थे।
श्रद्धांजलि
सभा में प्रमुख रुप से डा0 प्रमोद श्रीवास्तव, शशि प्रकाश मिश्र, जय किशुन
यादव, विनय ओझा, हरिश्चन्द्र यादव, अतुल सिंह, जय प्रकाश सिंह, चन्द्र
प्रकाश दूबे, सतीश सिंह, दयाशंकर यादव, राजकुमार सिंह, इन्द्रपाल सिंह,
प्रमोद सिंह, गजाधर राय, पी.पी. तिवारी, दिलीप सिंह, अजय प्रकाश सिंह, राम
प्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे।