गरई नदी मे डूबने से दो किशोरियों की मौत
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_931.html
मिर्जापुर। जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के मदापुर स्थित गरई नदी में स्नान कर रही दो बच्चियां बह गई। घंटे भर बाद भी दोनों बच्चियों का कोई पता नहीं चल पाया था। थाना प्रभारी अहरौरा प्रवीण कुमार सिंह सूचना पाकर मौके पर पहुॅच गये। बही दोनों किशोरियांे एक ही रिश्तेदारी की थी।
पुलिस के अनुसार काजल पुत्री रमेश 12 व कुसुम पुत्री दिनेश 11 वर्ष दोनो नदी के किनारे स्नान करने गयी थी। तभी पैर फिसल जाने से तेज बहाव में बह गयी, बच्चियों को बहता देख काजल की माँ और उसकी बुवा ने पानी मे छलांग लगाकर बचाने का प्रयास करने लगी तो वो दोनों भी पानी मे बहते हुवे दूर तक चली गयी, फिर गाँव के लड़कों ने किसी तरह टिव फेककर उनकी जान बचाई, अहरौरा बांध बन्द करने की सूचना सिचाई विभाग को थाना प्रभारी अहरौरा ने दिया है, बच्चियों का तलाश जारी है, पानी बन्द होने के 5-6 घण्टे बाद ही नहर का पानी कम होगा उसके बाद बच्चियों के मिलने के आसार हैं। देर शाम बच्चियो का शव बरामद कर लिया गया और पंचनामा करके शवों को परिजनों को सौप दिया गया।
पुलिस के अनुसार काजल पुत्री रमेश 12 व कुसुम पुत्री दिनेश 11 वर्ष दोनो नदी के किनारे स्नान करने गयी थी। तभी पैर फिसल जाने से तेज बहाव में बह गयी, बच्चियों को बहता देख काजल की माँ और उसकी बुवा ने पानी मे छलांग लगाकर बचाने का प्रयास करने लगी तो वो दोनों भी पानी मे बहते हुवे दूर तक चली गयी, फिर गाँव के लड़कों ने किसी तरह टिव फेककर उनकी जान बचाई, अहरौरा बांध बन्द करने की सूचना सिचाई विभाग को थाना प्रभारी अहरौरा ने दिया है, बच्चियों का तलाश जारी है, पानी बन्द होने के 5-6 घण्टे बाद ही नहर का पानी कम होगा उसके बाद बच्चियों के मिलने के आसार हैं। देर शाम बच्चियो का शव बरामद कर लिया गया और पंचनामा करके शवों को परिजनों को सौप दिया गया।