गरई नदी मे डूबने से दो किशोरियों की मौत

मिर्जापुर। जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के मदापुर स्थित गरई नदी में स्नान कर रही दो बच्चियां बह गई। घंटे भर बाद भी दोनों बच्चियों का कोई पता नहीं चल पाया था। थाना प्रभारी अहरौरा प्रवीण कुमार सिंह सूचना पाकर मौके पर पहुॅच गये। बही दोनों किशोरियांे एक ही रिश्तेदारी की थी।
पुलिस के अनुसार काजल पुत्री रमेश 12 व कुसुम पुत्री दिनेश 11 वर्ष दोनो नदी के किनारे स्नान करने गयी थी। तभी पैर फिसल जाने से तेज बहाव में बह गयी, बच्चियों को बहता देख काजल की माँ और उसकी बुवा ने पानी मे छलांग लगाकर बचाने का प्रयास करने लगी तो वो दोनों भी पानी मे बहते हुवे दूर तक चली गयी, फिर गाँव के लड़कों ने किसी तरह टिव फेककर उनकी जान बचाई, अहरौरा बांध बन्द करने की सूचना सिचाई विभाग को थाना प्रभारी अहरौरा ने दिया है, बच्चियों का तलाश जारी है, पानी बन्द होने के 5-6 घण्टे बाद ही नहर का पानी कम होगा उसके बाद बच्चियों के मिलने के आसार हैं। देर शाम बच्चियो का शव बरामद कर लिया गया और पंचनामा करके शवों को परिजनों को सौप दिया गया।

Related

news 1945439936685216967

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item