भक्तों के जयकारें व घंटा-घड़ियाल से गूंज उठा विन्ध्य धाम

मिर्जापुर। माॅ विन्ध्यवासिनी धाम शक्तिपीठ स्थल पर शारदीय नवरात्र मेले के सातवें दिन बुधवार को विन्ध्य दरबार में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। देश के कोने-कोने से आये देवी भक्तों ने श्रद्धाभाव से माॅ के दरबार में मत्था टेका। परांबा माॅ भगवती धाम में भक्तों ने बड़े ही श्रद्धाभाव से दर्शन-पूजन कर मंगल कामना की। घंटा-घड़ियाल, शंख व माॅ के जयघोष से वातावरण देवीमय हो रहा था। मंदिर की छत पर पूजन-अनुष्ठान और मुंडन संस्कार अनवरत चलता रहा।
बुधवार की भोर में विधि-विधान से माॅ की भव्य मंगला आरती के उपरांत माॅ विन्ध्यवासिनी देवी के भव्य श्रृंगार का दर्शन पाकर दर्शनार्थी भाव-विभोर हो उठे। गुड़हल के फूल माला के साथ नारियल-चुनरी व प्रसाद लिए भक्तजन माता के दरबार पहुॅचे, जहां किसी ने झांकी से तो किसी ने गर्भगृह में जाकर दर्शन-पूजन किया। विन्ध्य दरबार में प्रातःकाल से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला देर रात तक अनवरत चलता रहा। माॅ विन्ध्यवासिनी का दर्शन करने के बाद भक्तों ने मंदिर परिसर में स्थित श्री पंचमुखी महादेव, माॅ सरस्वती, माॅ दुर्गा, माॅ काली, माॅ शीतला, दक्षिणमुखी हनुमान जी, श्रीराधा-कृष्ण सहित बाबा बटुक भैरव जी के दिव्य स्वरूप का दर्शन कर निहाल हो उठे। विन्ध्याचल की न्यू वीआईपी व पुरानी वीआईपी मार्ग के साथ ही कई अन्य गलियां श्रद्धालुओं से पटी रही। हाथ में नारियल-चुनरी सहित लाचीदाना, रोरी-रक्षा, कपूर-धूपबत्ती लिए श्रद्धालु मंदिर के तरफ बढ़े चले जा रहे थे। माॅ विन्ध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने के बाद श्रद्धालुओं ने नंगे पैर त्रिकोण परिक्रमा कर पुण्य के भागी बने।

Related

news 1965411311736106949

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item