राजा भैया के पिता को भदरी महल में किया गया नजरबंद, तनाव

प्रतापगढ़। सूबे के पूर्व कबीना मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता को भदरी महल में नजरबंद किया गया है। जिसके बाद कुंडा इलाके में भारी तनाव का माहौल बन गया है। महल के बाहर सीआरओ के नेतृत्व में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। बता दें कि राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को जिला प्रशासन द्वारा नजर बंद किया गया है। जिसके चलते कुंडा इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त है। पूर्व मंत्री के पिता को किसी भी हाल में महल के बाहर जाने से रोकने के लिए भदरी महल के बाहर सीआरओ के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
तनाव तो वहीं मंदिर और हाइवे पर डीएम शम्भू कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार हैं। इसके साथ ही वाहनों की सघनता से चेकिंग की जा रही है।
दरअसल वर्षों पहले मोहर्रम के दिन एक बंदर की मौत हो गई थी। जिसके बाद एक हनुमान मंदिर का निर्माण कराया गया था। सालो सें यहां उदय प्रताप सिंह हनुमान चालीसा का पाठ और मोहर्रम के दिन भंडारा का कार्यक्रम आयोजित करते हैं।
  जबकि इसी रास्ते से मोहर्रम का ताजिया भी निकलता है। जिसके चलते यहां तनाव की स्थिति बन जाती है। इसी तनाव के चलते साल 2015 में ताजिये दारों ने ताज़िया नहीं निकाला था। काफी मनमनौवल के बाद 3 दिन बाद ताजिया उठ सका था।

Related

news 4537822571507500258

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item