कर्बला की जंग - हुसैनियत आज भी जिन्दा है और यजमिट यज़ीद गई
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_99.html
जौनपुर। कर्बला में नबी के नवासों की शहादत मोमिनों के लिए एक इबरत है। यहाँ
हजरत इमामें हुसैन ने नबी के उम्मतियों को यह सन्देश दिया की हक और बातिल
की जंग में कभी भी बातिल के सामने सर मत झुकाना भले ही क्यूँ न तुम्हारा सर
कलम करदिया जाय। हजरत इमाम हुसैन ने मोमिनों को यह बताया की कर्बला की यह
जंग हुसैन और यजीद के दरमयान नहीं है बल्कि यह जंग हुसैनीयत और यजीदियत के
बीच है और इस जंग के बाद हरसाल इस्लाम जिन्दा होता रहेगा।
यह बातें दसवीं मुहर्रम को कलीचाबाद
में अंजुमन फैजाने मुस्तफा के मार्फत आयोजित शहादत नामें के जलसे से खेताब
करते हुए मौलाना अशद कासमी ने लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने
ने कहा की कर्बला की यह जंग हुसैन और यजीद के बीच नहीं थी बल्कि यह जंग
हुसैनियत और यजीदियत के बीच की थी। इसलिए हजरत इमाम हुसैन शहादत का जाम
पीने के बाद भी अजर - अमर होगये और यजीद उनका सर कलम करने के बाद भी दुनिया
से नस्तो -नाबूद हो गया। इमाम हुसैन के आज भी पूरी दुनिया में नाम लेवा
हैं और यजीद को मानने वाला कोई भी नहीं है। यहाँ तक की जब यजीद की मौत हुई
तो उसका तख़्त सिमट गया और उसके बेटे को जब लोगों ने उस तख़्त पर बैठने को
कहा तो उसने यह कहकर इनकार करदिया की जो तख़्त इमाम के खून से दूबे हों उसपर
मैं नहीं बैठ सकता | आज भी यह आलम ही की कर्बला में यजीद की कब्र का भी
पता नहीं है और इमामे हुसैन का रौजा अक्दस चमक रहा है | उन्हों ने जलसे में
आये लोगों से कहा की अगर कर्बला की यह जंग हुसैन और यजीद के बीच मानी जाय
तो यजीद ने जंग जीत लिया था | लेकीन हुसैनियत ने नबी की उम्मतियों और
इस्लाम को जिन्दा रखने के लिए अपना सर कटा कर भी जंग जीत ली | यही वजह है
की हक़ और बातिल की इस जंग में यजीद और यजीदियत हमेशा - हमेशा के लिए ख़त्म
हो गई और इमाँमें हुसैन व हुसैनियत शहीद होकर आज भी जिन्दा है | जलसे में
कारी जीया,मौलाना अब्बास,डा.पीसी विश्वकर्मा , अकील जौनपुरी , मोनिस,रौनक
,नासिर ने नाते नबी का नजराना पेश किया और लोगों का आह्वान किया की वे
हुसैन के बताये रास्ते पर चले | इस मौके पर हाफिज समीउल्लाह, सरफराज हाशमी,
सुफियान अंसारी, सहित अनेकों लोग मौजूद रहे |आखीर में ज़िया अंसारी ने आये
हुए आतिथि जनों का आभार प्रकट किया और जलसा शहादतनामा का आयोजन हाफिज रियाज
ने किया |