छात्रसंघ चुनाव न होने पर छात्र करेंगे आन्‍दोलन: गौरव सिंह

जौनपुर। छात्र नेता गौरव सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों का प्रतिनिधिमण्डल जिलाधिकारी  से तिलकधारी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराने हेतु मिला। इस मौके पर गौरव सिंह ने जिलाधिकारी से कहा कि तिलकधारी महाविद्यालय के प्राचार्य की मंशा छात्रसंघ चुनाव कराने की कदापि नहीं है, उनको पूर्व में कई बार ज्ञापन दिया गया लेकिन उनके द्वारा चुनाव की घोषणा न करके येन-केन-प्रकारेण बहाने बाजी व आश्वासन दिया जा रहा है। जबकि सूबे में नई सरकार बनते ही राज्य सरकार ने सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव प्रणाली को समय सीमा में पूर्ण कराने का निर्देश दिया है, जिसका अनुपालन महाविद्यालय के प्राचार्य एवं महाविद्यालय प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है। जिससे छात्रों में आक्रोश व्याप्त है। इस मुद्दे पर जिलाधिकारी  का कहना है कि जल्द ही महाविद्यालय प्रशासन से बात कर चुनाव के तिथि की घोषणा की जायेगी। जिलाधिकारी  से छात्रों का प्रतिनिधिमण्डल ने यह भी कहा कि यदि यथाशीघ्र महाविद्यालय द्वारा चुनाव नहीं कराया गया तो छात्र धरना प्रदर्शन एवं क्रमिक अनशन एवं आमरण अनशन को बाध्य होंगे।
इस मौके पर आर्यमा मिश्रा (बिट्टू), किशन विक्रम सिंह, अभिषेक सिंह, प्रिंस सिंह, वरूण सिंह निहाल, विशाल सिंह, पवन पाण्डेय, हेमन्त यादव, मिन्टू कुमार, प्रशान्त सिंह सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।

Related

education 114883216111746911

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item