नौकरीे के बहाने जीजा ने किया मुंहकाला

जौनपुर। जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता को उसके जीजा ने नौकरी दिलाने के नाम पर मुम्बई ले जाकर मुंहकाला किया और रूपया और आभूषण हड़प लिया।  यह आरोप लगाते हुए पीड़िता ने थाने में तहरीर दिया है। पीड़िता दो बच्चों की मां है पति की मानसिक रूप से बीमार है। पीड़िता ने तहरीर में बताया कि उसका पति बेरोजगार है , बहनोई शिवशंकर उपाध्याय पुत्र कमला प्रसाद उपाध्याय अक्सर उसके घर आया  करता था। वह मुम्बई में व्यवसाय करता है। उसने कहा कि वह रूपये व आभूषण लेकर मुम्बई चले वह सरकारी नौकरी दिला देगा। जीजा के झांसे में आकर विवाहिता मुम्बई जाने को राजी हो गयी और खर्च के लिए रखे 10 हजार रुपये, मांगटीका, करधन, सोने की चेन, सोने की अंगूठी रख लिया। 15 सितम्बर को बहनोई उसके घर आया और सास के सामने उसे साथ चलने को कहा। वह अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र के साथ उसके साथ चली गयी। रास्ते में आभूषण व रूपया ले लिया। मुम्बई ले जाकर लगातार दुष्कर्म करता रहा। उसने डर के कारण चुप्पी साधे रखा। वह अपना आभूषण, रूपया मांगने लगी तो शिवशंकर धमकी देने लगा। 25 सितम्बर को उसे बदलापुर नहर के पास छोड़ दिया और फरार हो गया। पीडिता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत कर लिया है।

Related

news 465902936142738428

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item