आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए किया चक्का जाम
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_62.html
जौनपुर । नेवढिया थाना क्षेत्र के कोहड़र गांव में गत दिनों दलित युवक संजय गौतम की गांव के ही रोहित सिंह, निहाला सिंह व प्रिंस पांडेय द्वारा पिटाई कर किया गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार सुबह जमालापुर-बाबतपुर मार्ग पर नोनारी बाजार में करीब एक घंटे तक चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। मौके पर एसडीएम मडियाहूं अयोध्या प्रसाद, क्षेत्रधिकारी राम भवन यादव के समझाने े पर जाम समाप्त हुआ। ग्रामीणों का आरोप था कि अभी एक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
थानाध्यक्ष नेवढिया रुद्रभान पाण्डेय ने बताया कि कोहड़र गांव के संजय गौतम की पिटाई के मामले में आरोपियों के खिलाफ पीडित संजय के तहरीर पर दलित उत्पीड़न सहित मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जबकि दो आरोपी पहले गिरफ्तार किये जा चुके है। पीडित के मेडिकल में कोई ऐसा गम्भीर चोट का जिक्र नहीं आया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि अनावश्यक मार्ग जाम करने वालों की वीडियोग्राफी करायी गयी है। रोड जाम करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
थानाध्यक्ष नेवढिया रुद्रभान पाण्डेय ने बताया कि कोहड़र गांव के संजय गौतम की पिटाई के मामले में आरोपियों के खिलाफ पीडित संजय के तहरीर पर दलित उत्पीड़न सहित मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जबकि दो आरोपी पहले गिरफ्तार किये जा चुके है। पीडित के मेडिकल में कोई ऐसा गम्भीर चोट का जिक्र नहीं आया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि अनावश्यक मार्ग जाम करने वालों की वीडियोग्राफी करायी गयी है। रोड जाम करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।