जौनपुर की सपना ने भदोई के पुष्पा को दिखाया आसमान
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_244.html
मछलीशहर। स्थानीय
क्षेत्र के मतरी गाव में अंतर्जनपदीय दंगल में तमाम जिले से आये 42 जोड़ी
पहलवानो ने अपनी जीत पक्की करने के लिए लगातार जोर आजमाइश करते
रहे।कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सोगरा के पूर्व ग्राम प्रधान चिंतामणि
यादव ने कहा कि कुश्ती हमारे देश की संस्कृति से जुड़ी है।मंहगाई के इस युग
मे पहलवानों को पालना काफी मुश्किल का काम है। इसीलिए लोग इससे मुँह मोड़
रहे है।इस खेल को बढ़ावा देने के साथ ही संरक्षण देने की जरूरत है। दंगल में
वाराणसी ,मिर्जापुर, भदोही गोरखपुर ,सुल्तानपुर इलाहाबाद, प्रतापगढ आदि
जनपदों से आये पहलवानों ने भाग लिया।मुख्य मुकाबले में सपना जौनपुर ने
भदोही की पुष्पा को धूल चटायी।इसके बाद शिवकुमार बिकैपुर ने राजकुमार
दुहावल को,रामआसरे जौनपुर ने अंगद सुल्तानपुर को,गोपाल मुफ्तीगंज ने रवि
गौरा बादशाहपुर को, शैलेश झूसी ने कमल प्रतापगढ़ को, दिनेश केराकत ने कौशल
बनारस को ,राम सिंह जौनपुर ने विजय गोरखपुर को ,उमाशंकर रामपुर नद्दी ने
राजकुमार सिंह मिर्जापुर को, कड़े मुकाबले में परास्त किया जबकि सत्यम
सुजानगंज और मनोज बनारस की कुश्ती बराबरी पर छूटी। कार्यक्रम में 42
जोड़ी पहलवानों ने भाग लिया ।आरंभ में समिति के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने
पहलवानों का हाथ मिलवा कर प्रतियोगिता का शुभारंभ करवाया। इस अवसर पर भारी
संख्या में ग्रामीण दर्शक दीर्घा में उपस्थित रहकर पहलवानों का उत्साहवर्धन
करते रहे। निर्णायक का काम चंद्रबली चौरसिया ने किया।इसके बाद रात में
बिरहा कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ ।जिसमें हाफिज चंचल इलाहाबाद और रमाशकर
यादव जौनपुर के बीच जवाबी मुकाबला हुआ। कलाकारो द्वारा प्रस्तुत गीत का
आनंद रात भर दर्शक लेते रहे।