छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशो ने दुकानदार को जमकर पीटा, पत्थराव करके दुकान को किया क्षतिग्रस्त
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_40.html
जौनपुर। आज दिनदहाड़े नशे धुत आधा दर्जन बदमाशो ने रामपुर थाना क्षेत्र के गोपालापुर बाजार में जमकर उत्पात मचाया। इन बदमाशाने एक दुकानदार को जमकर पीटने के पत्थरा करके उसकी दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस वारदात से पूरे बाजार में अफरा तफरी मच गया। दुकानदार अपनी अपनी दुकाने बंदकर भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी तलास में जुट गयी है। उधर एहतेयात के तौर पर पीड़ित की दुकान पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर बाजार में जय
प्रकाश की सहज
जन सेवा केन्द्र है। उनके
केन्द्र के पास कुछ
लोग शराब पीकर
रस्ते से आने
जाने वाली महिलाओ
लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर
रहे थे, जयप्रकाश जायसवाल का
पुत्र हर्ष जायसवाल ने विरोध किया तो बदमाश वहां से चले गये कुछ
देर के बाद
करीब दर्जनों की
संख्या में लोग
लाठी डंडे लेकर
दुकान के आगे
पीछे गये और
चार-पाँच युवक
आकर हर्ष से
शरारत करने लगे।
इसके बाद उसे
मारा पीटा फिर
दुकान में तोड़फोड़ व
पथराव किया। धीरे-धीरे जब बाजार
के लोग एकत्रित होने
लगे तो वह
लोग भाग गये।
सूचना पर 100 नम्बर
व थानाध्यक्ष रामपुर
संतोष दीक्षित, थानाध्यक्ष नेवढि़या रुद्रभान पाण्डेय, चौकी
इंचार्ज जमालपुर अरुण मिश्रा मौके
पर पहुंच गये।
जयप्रकाश की तहरीर पर
पुलिस ने छेड़खानी, मारपीट
व पथराव का
मुकदमा दर्ज कर
लिया है।
थानाध्यक्ष रामपुर संतोष दीक्षित ने बताया कि हम लोग मौके पर गये थे तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत कर लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से चौकी इंचार्ज जमालपुर समेत हल्का सिपाही को मौके पर लगा दिया गया है। इधर दुकानदारों का आरोप हैं कि छींटाकशी काफी दिनों से लोग करते रहे हैं, काफी समझाने के बाद भी न मानने पर कार्रवाई की गयी हैं। थानाध्यक्ष का कहना हैं कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही की जा रही है।
थानाध्यक्ष रामपुर संतोष दीक्षित ने बताया कि हम लोग मौके पर गये थे तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत कर लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से चौकी इंचार्ज जमालपुर समेत हल्का सिपाही को मौके पर लगा दिया गया है। इधर दुकानदारों का आरोप हैं कि छींटाकशी काफी दिनों से लोग करते रहे हैं, काफी समझाने के बाद भी न मानने पर कार्रवाई की गयी हैं। थानाध्यक्ष का कहना हैं कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही की जा रही है।