
जौनपुर । जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र की अध्यक्षता में जिलाधिकारी विश्राम कक्ष में सड़क, विद्युत नगरपालिका आदि के अधिकारियों के साथ समीक्षा किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर तत्काल नगर क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर अपने विभागीय कार्यो को सम्पन्न कराये। जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र के लिए किसी विभाग को सड़क खुदाई के लिए नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रभुषण वर्मा को नोडल अधिकारी नामित किया। सीडीओं आलोक सिंह को जिले के विकास कार्यो की साप्ताहिक समीक्षा कराने का निर्देश दिया। वाजिदपुर से जेसीज चैराहा शास्त्रीपुल तक की सड़क की नाप कराकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बिना अनुमति के विद्युत विभाग द्वारा सड़क की खुदाई कराने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा अवर अभियंता तथा ठेकेदार के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सीडीओं आलोक सिंह, डीडीओं दयाराम, बीएसए डा. राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।