शिक्षक के समर्पण के कायल ग्रामीणों ने पुनः वापसी की मांग
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_37.html
जौनपुर। जिले की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था में बेहतरीन कार्य करते हुए
"कर्म प्रधान......" वाली चौपाई को चरितार्थ करना एक प्राथमिक शिक्षक को
गांव का महत्वपूर्ण अंग बना दिया है। तभी तो उस शिक्षक के तबादले के बाद से
ग्रामीण लगातर बैठक पर बैठक कर उच्चाधिकारियों से उस शिक्षक की गाँव में
पुनः वापसी की मांग कर रहे है। इसी क्रम में आयोजित बैठक में पुनः
ग्रामीणों ने आज विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय बहादुर पटेल को
जिलाधिकारी से उक्त प्रकरण का संज्ञान लेने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने
उस शिक्षक को ही अपने बच्चों का भाग्य-विधाता मान लिया हो।
बात है जिले की मडियांहूँ विकास खंड अंतर्गत प्राथमिक
विद्यालय राजमलपुर की। जहाँ प्रधान गुरूदीन यादव सहित विद्यालय प्रबंध
समिति के समस्त पदाधिकरी व ग्रामीण बैठक कर गाँव में पूर्व में तैनात रहे
शिक्षक सिंह शिवम् कुमार राजेन्द्र को पुनः गाँव के विद्यालय भेजे
जाने की मांग की है। शिक्षक शिवम् वर्तमान में जनपद के ही विकास खंड
सुइथाकला में कार्यरत है। गांव के युवा आज भी शिक्षक के शैक्षिक गतिविधियों
को फेसबुक व् व्हाट्सअप के माध्यम से देखते हैं। शिक्षक के कर्म ऐसे हैं
कि वे सुइथाकलां में भी अपने कार्य से जाने जाते हैं।