डीएम-एसपी से मिला श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति का प्रतिनिधिमण्डल

जौनपुर। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति का एक प्रतिनिधिमण्डल शुक्रवार को जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र व पुलिस अधीक्षक केके चौधरी से मिलकर उन्हें महासमिति के अन्तर्गत होने वाली मां लक्ष्मी पूजनोत्सव से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को बताया कि आगामी 17 से 21 अक्टूबर तक मां लक्ष्मी पूजनोत्सव कार्यक्रम होता है। इस बाबत जगह-जगह पूजन पण्डाल लगाया जाता है जहां सुबह-शाम आरती होने के साथ जागरण एवं भण्डारे का भी आयोजन होता है। इस बाबत सड़क, बिजली, पानी, फायर सर्विस के अलावा सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था रहती है। इसी के बाबत यह ज्ञापन दिया गया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी व्यवस्था सुदृढ़ रहे। इसके अलावा 21 अक्टूबर को सभी प्रतिमाओं का विसर्जन नखास स्थित शक्ति कुण्ड में होगा जहां गोताखोर, फायर सर्विस सहित सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था होने चाहिये। प्रतिनिधिमण्डल में संस्थापक सुशील वर्मा एडवाकेट, अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू, महासचिव लाल बहादुर यादव नैपाली, संजय अस्थाना, जगदीश चन्द्र मौर्य, केके जायसवाल, रीतेश विश्वकर्मा, अभिषेक, सन्नी, रमेश मौर्या सहित अन्य शामिल रहे।

Related

news 1177865978930258342

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item