किसानों के सोलर पंप पर थोप दी मंहगाई

जौनपुर। बिजली की कटौती व डीजल की अधिक कीमत होने से परेशान किसानों के सोलरपंप की उम्मीद को झटका लगा है। कृषि विभाग ने सोलरपंप की स्थापना पर मिलने वाली अनुदान की राशि में कटौती कर दी है। पहले 23 हजार रुपये में मिलने वाला दो हार्स पावर का सोलरपंप अब किसानों को 72 हजार रुपये में मिलेगा। लघु व सीमांत किसानों को खेतों की सिचाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आर्थिक तंगी से जहां महंगे डीजल खरीदने में परेशानी होती है, वहीं बिजली की अघोषित कटौती भी मुश्किलें खड़ा कर देती है। पूर्ववर्ती राज्य सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए अनुदान पर सोलरपंप स्थापित करने की योजना शुरू की थी। जिसके तहत किसानों को 2 एचपी डीसी सोलरपंप की स्थापना पर सिर्फ 23050 रुपये देने पड़ते थे। सूबे में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार बनने के बाद किसानों को सोलरपंप की कीमतें कम होने की उम्मीद जगी थी, लेकिन कमी तो दूर इजाफा तीन गुना से ज्यादा कर दिया गया। अब इस सोलरपंप की स्थापना के लिए किसानों को 72 हजार रुपये देने पड़ेंगे। अनुदान की राशि में जहां कटौती हुई है, वहीं सोलरपंप की कीमत भी बढ़ा दी गई है। अब सवाल यह है कि 23 हजार रुपये वाला सोलरपंप किसान 72 हजार में क्यों खरीदेगा।

Related

news 7939401005642884651

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item