किसानों के सोलर पंप पर थोप दी मंहगाई
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_57.html
जौनपुर। बिजली की कटौती व डीजल की अधिक कीमत होने से परेशान किसानों के सोलरपंप की उम्मीद को झटका लगा है। कृषि विभाग ने सोलरपंप की स्थापना पर मिलने वाली अनुदान की राशि में कटौती कर दी है। पहले 23 हजार रुपये में मिलने वाला दो हार्स पावर का सोलरपंप अब किसानों को 72 हजार रुपये में मिलेगा। लघु व सीमांत किसानों को खेतों की सिचाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आर्थिक तंगी से जहां महंगे डीजल खरीदने में परेशानी होती है, वहीं बिजली की अघोषित कटौती भी मुश्किलें खड़ा कर देती है। पूर्ववर्ती राज्य सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए अनुदान पर सोलरपंप स्थापित करने की योजना शुरू की थी। जिसके तहत किसानों को 2 एचपी डीसी सोलरपंप की स्थापना पर सिर्फ 23050 रुपये देने पड़ते थे। सूबे में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार बनने के बाद किसानों को सोलरपंप की कीमतें कम होने की उम्मीद जगी थी, लेकिन कमी तो दूर इजाफा तीन गुना से ज्यादा कर दिया गया। अब इस सोलरपंप की स्थापना के लिए किसानों को 72 हजार रुपये देने पड़ेंगे। अनुदान की राशि में जहां कटौती हुई है, वहीं सोलरपंप की कीमत भी बढ़ा दी गई है। अब सवाल यह है कि 23 हजार रुपये वाला सोलरपंप किसान 72 हजार में क्यों खरीदेगा।