लूट का आरोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_65.html
जौनपुर। सिकरारा थाने की पुलिस ने लूट के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है सिकरारा के एसआई अजीत कुमार सिंह व रमाशंकर पाण्डे खाना पट्टी तिराहे के पास चेकिंग कर रहे थे कि एक व्यक्ति मोटर साइकिल से आ रहा था जो पुलिस को देख पीेछे मुडकर भागना चाहा किन्तु फिसल गया जिसे पकड लिया गया । पकड़े गये राकेश कुमार उर्फ नाटे पुत्र स्व0 खालिग राम निवासी सिरसी थाना सिकरारा मछलीशहर में एक लूट के मामले में अभियुक्त है । अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल पैसन प्रो0 एचआर 51 एमउब्लूॅ 8734 व समसंग मोबाइल बिना सिम का बरामद हुआ ।