जौनपुर। बदलापुर थाने की पुलिस न चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बदलापुर के एसआई जय सिंह ने रात्रि गस्त के दौरान रेलवे क्रासिंग भलुवाही से चोरी की मोटर साइकिल व चाकू के साथ राजेश हरिजन पुत्र भानू हरिजन ग्राम बरौली थाना बदलापुर को गिरफ्तार किया ।