मेडिकल के नाम पर अवैध धन उगाही
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_21.html
जौनपुर। होमगार्ड अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एशोसिशन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया है कि जनपद में होमगार्ड के जवानों का मेडिकल व स्क्रीनिंग के नाम पर शोषण किया जा रहा है। जबकि प्रदेश के किसी भी जनपद में ऐसी कार्यवाही नहीं की जा रही ळें जिलाधिकारी ने आस्वासन दिया कि मेडिकल व स्क्रीनिंग तत्काल रूकवा दी जायेगी। लेकिन कार्यवाही नहीं रोकी गयी। जो जवान मेडिकल नहीं करवा रहे है। उनको बीओ धमका कर मेडिकल करा रहे है और अनफिट दिखाकर अवैध वसूली की जा रही है। जवानों ने चेतावनी दिया है कि मेडिकल कराना रूकवायें अन्यथा धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगें।