एसपी से मिला पत्रकारों का प्रतिनिधि मण्डल

 जौनपुर। पत्रकार देवेन्द्र यादव के ऊपर गत दिवस किये गये जानलेवा हमला, अभी तक आरोपी के खिलाफ पुलिसिया कार्यवाही न किये जाने एवं आरोपी द्वारा जानमाल की धमकी दिये जाने वाले प्रकरण को लेकर बुधवार को पत्रकारों का एक प्रतिनधि मण्डल पुलिस अधीक्षक केके चैधरी से मिला। पत्रकारों ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया । एसपी ने पत्रकारों को उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि बीते 29 सितम्बर को सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी पत्रकार देवेन्द्र यादव पर लाडलेपुर गांव निवासी बृजभूषण सहित उसके पुत्र अवध कुमार के अलावा कुछ अन्य लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था। इस पर थाना पुलिस ने धारा 504 व 506 के तहत मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी के खिलाफ अभी तक कार्यवाही नहीं किया। लोलारक दुबे, शम्भू सिंह, संजय अस्थाना, जय प्रकाश मिश्र, मंगला प्रसाद तिवारी, अजीत सोनी, डा. ब्रजेश यदुवंशी, अर्जुन यादव, दीपक मिश्रा, खालिद खाद, विनोद विश्वकर्मा, संजय चौरसिया, भोला विश्वकर्मा, रामजी जायसवाल आदि शामिल रहे।

Related

news 7747040506632155780

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item