एसपी से मिला पत्रकारों का प्रतिनिधि मण्डल
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_10.html
जौनपुर। पत्रकार देवेन्द्र यादव के ऊपर गत दिवस किये गये जानलेवा हमला, अभी तक आरोपी के खिलाफ पुलिसिया कार्यवाही न किये जाने एवं आरोपी द्वारा जानमाल की धमकी दिये जाने वाले प्रकरण को लेकर बुधवार को पत्रकारों का एक प्रतिनधि मण्डल पुलिस अधीक्षक केके चैधरी से मिला। पत्रकारों ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया । एसपी ने पत्रकारों को उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि बीते 29 सितम्बर को सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी पत्रकार देवेन्द्र यादव पर लाडलेपुर गांव निवासी बृजभूषण सहित उसके पुत्र अवध कुमार के अलावा कुछ अन्य लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था। इस पर थाना पुलिस ने धारा 504 व 506 के तहत मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी के खिलाफ अभी तक कार्यवाही नहीं किया। लोलारक दुबे, शम्भू सिंह, संजय अस्थाना, जय प्रकाश मिश्र, मंगला प्रसाद तिवारी, अजीत सोनी, डा. ब्रजेश यदुवंशी, अर्जुन यादव, दीपक मिश्रा, खालिद खाद, विनोद विश्वकर्मा, संजय चौरसिया, भोला विश्वकर्मा, रामजी जायसवाल आदि शामिल रहे।