चारों भाइयों का मिलन देखकर सभी लोगों की आखें हुईं नमन
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_91.html
जौनपुर।
पंडित जी रामलीला समिति टाउन एरिया का ऐतिहासिक भरत मिलाप बीती रात
हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न हो गया जहां चारों भाइयों का मिलन देखकर उपस्थित
लोगों की आंखें नम हो गयीं। इसी दौरान शोभायात्रा में शामिल आकर्षक
झांकियों, लागों, चौकियों सहित सहयोगियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित
किया गया। इसके पहले शोभायात्रा का शुभारम्भ अहियापुर मोड़ से हुआ जहां
मुख्य अतिथि कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी
राम प्रकाश पाण्डेय रहे। अतिथियों ने मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के
चित्र पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके शोभायात्रा का
शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् आकर्षक झांकियों, लागों, चौकियों से सुसज्जित
शोभायात्रा ओलन्दगंज पहुंची जहां पहले से प्रभु श्रीराम, अनुज लक्ष्मण एवं
माता सीता मंच पर विराजमान रहे। शोभायात्रा के अन्त में भरत एवं शत्रुघ्न
की रथ थी जो जैसे मंच के पास पहुंची, सभी भाइयों का मिलन हुआ जहां जय
श्रीराम सहित अन्य जयघोषों से पूरा वातावरण गूंज उठा। साथ ही उपस्थित लोगों
की आंखें भाइयों के मिलन को देखकर नम हो गयीं। इस दौरान निर्णायक मण्डल
द्वारा निर्णीत लागों, चौकियांे, झांकियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय सहित
सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कोतवाली चौराहे पर बने नियंत्रण कक्ष से
संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट एवं ओलन्दगंज चौराहे पर बने नियंत्रण कक्ष से
संचालन अनिल गुप्ता ने किया। लाग में प्रथम दयाराम वाराणसी, द्वितीय
देवानन्द वाराणसी, तृतीय सन्तोष वाराणसी रहे। वहीं तमाम अखाड़ा, काली/दुर्गा
नृत्य, भोला मसाले का रथ के अलावा जौनपुर, वाराणसी, इलाहाबाद का झांकियां
लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र बनी रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में
राजनाथ गुप्ता, श्रवण जायसवाल, पंकज जायसवाल, दीपक जायसवाल, उमेश गुप्ता,
रामकुमार साहू, आशीष गुप्ता, महामंत्री अनिल जायसवाल, मंत्री लक्ष्मीकान्त
केसरवानी, रमेश चन्द्र सेठ, दयाशंकर साहू, राजेश साहू, लालजी गुप्त,
राजेन्द्र जायसवाल, संदीप अग्रहरि, विनोद बैंकर, राजेन्द्र साहू, केवल
चन्द्र एडवोकेट, जय प्रकाश जायसवाल, संदीप अग्रहरि, रमेश साहू सहित अन्य
लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। अन्त में रामलीला समिति के अध्यक्ष किशन लाल
हरलालका ने सभी के प्रति आभार जताया।