सड़क हादसे में तीन घायल बृध्द का पैर कटा
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_379.html
जौनपुर। सिकरारा बाजार के पास रोडवेज बस की चपेट में आने से तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये। जिसमें एक बृध्द का पैर कटकर अलग हो गया। बस चालक बस लेकर भाग निकला। इस दर्दनाक हादसे पूरे इलाके दहशत का माहौल कायम हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार
कुल्हनामऊ गांव निवासी विजय कुमार(24) व जलालपुर थाना निवासी विपिन कुमार(25), एक अन्य बृद्ध एक बाइक से सिकरारा से फतेहगंज की तरफ जा रहे थे। तभी जौनपुर की तरफ से आ रही एक रोडवेज बस की चपेट में आ गए। मौके पर पहुची पुलिस इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजने बाद बस की तलास में जुट गई है।
कुल्हनामऊ गांव निवासी विजय कुमार(24) व जलालपुर थाना निवासी विपिन कुमार(25), एक अन्य बृद्ध एक बाइक से सिकरारा से फतेहगंज की तरफ जा रहे थे। तभी जौनपुर की तरफ से आ रही एक रोडवेज बस की चपेट में आ गए। मौके पर पहुची पुलिस इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजने बाद बस की तलास में जुट गई है।