आनलाइन होगा विजयी प्रत्याशियों का प्रमाणपत्र
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_961.html
जौनपुर। राज्य निर्वाचन आयोग हाइटेक तरीके से काम कर रहा है।
आयोग ने मैनुअल काम से बाय-बाय कर लिया है। पहली बार नगर निकाय चुनाव में
प्रत्याशियों का प्रमाण पत्र तक आनलाइन कर दिया जाएगा। इस संबंध में सभी
आरओ को प्रशिक्षण में जानकारी भी दे दिया है।
पहले विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र रिटर्निंग आफिसर के हस्ताक्षर के बाद ही जारी कर दिया जाता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। आयोग के नई व्यवस्था के अनुसार इस बार मतगणना के बाद परिणाम की आनलाइन फीडिंग कराई जाएंगी। साथ ही प्रमाण पत्र पर आरओ व विजयी प्रत्याशी का हस्ताक्षर कराया जाएगा। इसके बाद प्रमाण पत्र को स्कैन कराकर राज्य निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर अपडेट किया जाएगा, जिसका ¨प्रट निकालकर संबंधित आरओ द्वारा विजयी प्रत्याशी को प्रदान किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी मतगणना कार्मिक कमलेश सोनी ने बताया कि इस संबंध में सभी आरओ को अवगत कराया जा चुका है। साथ ही उन्हें इसके लिए प्रशिक्षण भी दे दिया गया है, ताकि कोई दिक्कत न हो।
पहले विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र रिटर्निंग आफिसर के हस्ताक्षर के बाद ही जारी कर दिया जाता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। आयोग के नई व्यवस्था के अनुसार इस बार मतगणना के बाद परिणाम की आनलाइन फीडिंग कराई जाएंगी। साथ ही प्रमाण पत्र पर आरओ व विजयी प्रत्याशी का हस्ताक्षर कराया जाएगा। इसके बाद प्रमाण पत्र को स्कैन कराकर राज्य निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर अपडेट किया जाएगा, जिसका ¨प्रट निकालकर संबंधित आरओ द्वारा विजयी प्रत्याशी को प्रदान किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी मतगणना कार्मिक कमलेश सोनी ने बताया कि इस संबंध में सभी आरओ को अवगत कराया जा चुका है। साथ ही उन्हें इसके लिए प्रशिक्षण भी दे दिया गया है, ताकि कोई दिक्कत न हो।