मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत पैदल मार्च निकाल कर लोगो को जागरूक किया
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_852.html
जौनपुर। 28 नवम्बर नगर के दिवानी कचहरी से कलेक्ट्रेट कचहरी तक मतदाता
जागरूकता कार्यक्रम के तहत पैदल मार्च निकाल कर लोगो को जागरूक किया गया।
जागो मतदाता पर्चा वितरण किया गया। दिवानी कचहरी व कलेक्ट्रेट कचहरी के
अधिवक्ता, कर्मचारी व वादकारीयों के बीच में यह अपील किया गया कि चुनाव कल
है अच्छे प्रत्यशी को वोट दे जो आपके हित के बारे में सोचे और सभी सुविधाओं
को ध्यान में रखकर विकास करें। आपका वोट कीमती है भ्रष्ट उम्मीदवार को
हरगीज़ वोट न दे लोकतंत्र की मजबूती के लिये स्वच्छ छवि व ईमानदार प्रत्याशी
को वोट दे ऐसे प्रत्याशी को हरगीज़ वोट न दे जो आपको पैसा, दारू, मुर्गा,
या दबाव देकर वोट लेना चाहता है।
कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के
महामंत्री ओम प्रकाश सिंह ने भी लोगो से अपील किया कि लोकतंत्र में चुनाव
का सर्वाधिक महत्व है। जिसमे हमे अपना मत देने का अधिकार है अच्छे व
ईमानदार प्रतिनिधि का चुनाव होगा तो पांच साल तक विकास होगा। जातिवाद,
धर्मवाद, क्षेत्रवाद और दलगत से ऊपर उठकर अपना प्रतिनिधि चुने यदि आपका
कीमती मत किसी के बहकावे मे आ कर गलत प्रत्याशी को दे दिया तो निश्चित ही
पांच साल पछतायेंगे यदि कोइ प्रत्याशी धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर,
लालच देकर, घुस देकर, शराब देकर, दबाव बनाकर, डरा धमकाकर लेना चाहता है तो
इसकी शिकायत राज्य निर्वाचन आयुक्त के फोन न. 0522-2630130 व जिला निर्वाचन
अधिकारी जौनपुर से शिकायत दर्ज करायें।
ए.डी.आर. व इलेक्शन वाच
के प्रतिनिधि रमेश यादव ने अपील किया कि हमे अच्छे प्रत्याशी का चुनाव करें
जो हमारी बुनियादी रोटी, कपड़ा, मकान और हमारे बच्चो के प्राथमिक शिक्षा के
प्रति गम्भीर हो और शासन में जाकर समान शिक्षा लागू करवाने के लिये अपनी
बात रखे जब तक पूरे देश में समान शिक्षा नही लागू होगी तब तक गरीब और अमीर
के बीच खांई बनी रहेगी। इस पैदल मार्च में हरीराम, कमलेश, कमलेन्द्र, मनोज,
सुबाष, अरविन्द्र सहित आदि लोगो ने हिस्सा लिया।