मतपेटिका बदल देने की फैली झूठी अफवाह
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_431.html
जौनपुर। शाहगंज में स्ट्रांग रूम से मतपेटी निकलने की सोशल मीडिया पर
फैली खबर के बाद गुरुवार की शाम नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व सभासद पद के
प्रत्याशी और उनके समर्थक मतगणना स्थल नई सब्जी मंडी पहुंच गए। जहां
उपजिलाधिकारी जेएन सचान ने लोगों को आश्वस्त किया कि प्रशासन निष्पक्ष
मतगणना कराने को लेकर कटिबद्ध है, जिसके बाद वे शांत हुए।
हुआ यूं कि शाम सवा पांच बजे सोशल मीडिया पर किसी ने एक वीडियो डाला,
जिसमें एक गाड़ी से खाली मतपेटिका उतारते दिखाई दे रही थी, फिर क्या इस
वीडियो के वायरल होने के साथ ही मतपेटिका बदले जाने के प्रयास की अफवाह
उड़ने लगी। खबर फैलते ही अध्यक्ष व सभासद पद के प्रत्याशी व उनके समर्थक
सैकड़ों की संख्या में मतगणना स्थल पर पहुंच गए। जहां एसडीएम ने सभी को
आश्वस्त किया कि खाली मतपेटियां जो मतगणना स्थल पर रखीं थी, उसे हटवाया गया
है। उन्होंने प्रत्याशी प्रतिनिधियों को परिसर के दूसरी तरफ रखवाई गई
पेटियों को भी दिखलाया, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।