एक मतगणना टेबल पर होंगे पांच कार्मिक
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_440.html
जौनपुर। मतगणना कार्य के लिए 990 कार्मिक लगाए गए है। ये कार्मिक एक
दिसंबर को प्रात: 6 बजे अपने मतगणना तैनाती स्थल पर पहुंच जाएंगे। प्रभारी
अधिकारी मतगणना कमलेश सोनी ने बताया कि मतगणना पार्टी में एक मतगणना
पर्यवेक्षक, तीन मतगणना सहायक, एक अतिरिक्त मतगणना सहायक कुल 5 मतगणना
कार्मिक एक टेबल पर तैनात किए गए हैं। मतगणना पर्यवेक्षक प्रपत्रों की
तैयारी करेंगे। मतगणना सहायक मतपत्रों की गिनती करेंगे व अतिरिक्त मतगणना
सहायक मतपेटी को स्ट्रांग रूम से लाएंगे व मतगणना समाप्ति के बाद वापस ले
जाएंगे। मतगणना कार्मिक अपने साथ कोई समाग्री (मोबाइल, धूम्रपान की वस्तु,
कोई पेय पदार्थ) नहीं ले जाएंगे। मतगणना स्थल पर भोजन एवं पानी की व्यवस्था
रहेगी। मतपत्रों की गिनती के पहले आरओ टेबल पर डाक मतपत्रों की गिनती की
जाएगी। आरओ द्वारा मतों का अंकन आनलाइन कराया जाएगा।