सड़क हादसों में छात्र सहित दो की मौत

 जौनपुर। अलग-अलग क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में छात्र समेत एक वृद्ध की मौत हो गई, जबिक पांच लोग घायल हो गए। जौनपुर-इलाहाबाद मार्ग स्थित समाधगंज बाजार में गुरुवार को तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने नौवीं की कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र को कुचल दिया। इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गचा। घटना के वक्त छात्र को¨चग से लौट रहा था। कुरनी गांव निवासी राजकुमार यादव (14) दिन में तकरीबन आठ बजे को¨चग से पढ़कर लौट रहा था। वह पृथ्वीपुष्प इंटर कालेज में कक्षा नौ में पढ़ता था। बाजार के समीप पहुंचते ही मछलीशहर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर हालत में परिजन उसे लेकर इलाहाबाद एक निजी अस्पताल में गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विमल प्रकाश राय घेरेबंदी कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। लाडले की मौत के बाद से ही परिजन सदमे में हैं। विशाल तीन भाइयों में सबसे छोटा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
वहीं दूसरी ओर चंदवक थाना अंतर्गत टेम्पो चालक की मौत हो गई। क्षेत्र के हिसामपुर गांव (दक्षिण पट्टी) निवासी 65 वर्षीय शुभान मियां वाराणसी में लेबर का काम करते थे। बुधवार देर रात खुज्झी बाजार से टेम्पो लेकर खुद चलाते हुए अपने घर जा रहे थे कि मारिकपुर बाजार के पास टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे सुभान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मड़ियाहूं स्थित सिकंदरपुर गांव में छात्रा सपना यादव बोलेरो की चपेट में आने से घायल हो गई। रामदयालगंज से पढ़कर साइकिल से वह घर लौट रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्रा उछलकर बोलेरो के बोनट पर जा गिरी। इसके बाद भी चालक नहीं रुका। स्थानीय लोगों के पीछा करने पर वह गाड़ी छोड़ फरार हो गया।
मछलीशहर स्थित आनापुर मोड़ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बभनौली गांव निवासी विशाल गौतम घायल हो गए। मल्हनी स्थित सरायख्वाजा गांव में सांड़ बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित हो गई। इससे विवेक यादव व मनोज घायल हो गए।

Related

news 8390582384812743584

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item