बसपा को लगा करारा झटका, प्रिंशू की सदस्यता रहेगी बरकरार
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_44.html
जौनपुर। नगर निकाय चुनाव के ठीक पहले बसपा को करारा झटका लगा है। बसपा द्वारा दो माह पूर्व सभापति के यहां जौनपुर के एमएलसी ब्रजेश सिंह प्रिंशू की सदस्यता समाप्त करने के लिए दी गयी याचिका को खारिज कर दिया है। सभापति रमेश यादव ने प्रिंशू की सदस्यता बरकरार रखने का आदेश दिया है। प्रिंशू के पक्ष में निर्णय आते ही उनके शुभचिंतको में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। उधर पूर्व सांसद धनंजय सिंह, जिला पंचायत सदस्य कैलाश सोनी, बाबी सिंह समेत भारी संख्या में उनके समर्थको ने उन्हे बधाईयां दी है।
मालूम हो कि दो माह पूर्व प्रिंशू सिंह ने एक पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेस में बसपा के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली थी। उसके बाद बसपा ने उन्हे पार्टी से बाहर करने के बाद प्रिंशू की सदस्यता समाप्त करने के लिए विधान परिषद के सभापति याचिका दायर किया था। जिसे कल सभापति ने खारिज कर दिया है।
मालूम हो कि दो माह पूर्व प्रिंशू सिंह ने एक पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेस में बसपा के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली थी। उसके बाद बसपा ने उन्हे पार्टी से बाहर करने के बाद प्रिंशू की सदस्यता समाप्त करने के लिए विधान परिषद के सभापति याचिका दायर किया था। जिसे कल सभापति ने खारिज कर दिया है।