भ्रष्टाचार मुक्ति संघर्ष मोर्चा ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_49.html
जौनपुर।
भ्रष्टाचार मुक्ति संघर्ष मोर्चा के प्रदेश प्रभारी विराज ठाकुर व
जिलाध्यक्ष विशाल सिंह के संयुक्त नेतृत्व में मतदाता जागरूक अभियान चलाया
गया। अभियान के तहत नगर पालिका क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने जेसीज चौराहे
से चलकर चहारसू चौराहे तक लोगों को मतदान करने के लिये जागरूक किया। इस
मौके पर प्रदेश प्रभारी श्री ठाकुर ने लोगों से अपील किया कि मतदान जरूर
करें, क्योंकि 40 प्रतिशत लोग मतदान करने नहीं जाते जिससे अच्छे उम्मीदवार
का चुनाव नहीं हो पाता है। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि साफ छवि और
पढ़े-लिखे उम्मीदवार को चुनें जो नगर की प्रमुख समस्याओं को दूर करे। इसी
क्रम में युवा समाजसेवी सुधांशू सिंह ने कहा कि पार्टी से ज्यादा व्यक्ति
विशेष को महत्व दें। इस अवसर पर विकास, निशु, अजीत, अर्पित, शुभम, सौरभ,
अंकित, अवकाश, विशाल, गोलू, अनुज, रणवीर, सनी, मासर, आनन्द, गौरव, शशांक,
वैभव, सत्यम, नितिन, किशन, आलोक, आशुतोष सिंह, विकास यादव, विकास
विश्वकर्मा, अनुज सिंह, प्रवेश साहू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।