शिराज ए हिन्द डाॅट की कैमरे में कैद हुआ प्रतिबंधित दोहरा सेवन करता बैंक का कर्मचारी
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_89.html
जौनपुर। जिला प्रशासन ने नगर व आसपास बिकने वाले दोहरा नामक मादक प्रदार्थ पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दिया है। प्रतिबंध के बावजूद दोहरा धड़ल्ले से बिक रहा है। दोहरा का सेवन केवल आम जनता नही बल्की सरकारी गैर सरकारी कार्यालयो में तैनात अधिकारी कर्मचारी भी कर रहे है जिसके कारण जिला प्रशासन की मंशा पर पूरी तरह से पानी फिरता दिखाई पड़ रहा है। आज शिराज ए हिन्द डाॅट के कैमरे में एक बैंक कर्मचारी अपने ड्यूटी टाईम में ही दोहरा खाते कैद हुआ है। दोहरा खाने वाला बैंक कर्मचारी भले ही अपनी मार्यादा भूल गया है लेकिन शिराज ए हिन्द डाॅट काम ने उनकी मार्यादा को ध्यान में रखकर उनके चेहरे को छिपा दिया है।
मालूम हो कि आजादी से पूर्व नगर व आसपास के इलाके में बिकने वाला मादक प्रदार्थ दोहरा माउथ कैंसर की जननी बन गया है। शिराज ए हिन्द डाॅट काम ने इसके खिलाफ एक मुहिम चलाया था और पत्रकार राजकुमार सिंह समाजसेवी विकास तिवारी ने जनजागरूकता अभियान चलाया था। जिसको संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने खाद्य विभाग से इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का फरमान जारी किया था। डीएम का आदेश मिलने के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोहरा को स्वस्थ्य के लिए हानिकारक मानते हुए इस पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद भी दोहरा के कारोबारी मोटी कमाई करने के लिए दोहरा बनाकर बेच रहे है। दोहरा के शौकन निचले तबके से लेकर हाईप्रोफाईल लोग है। आज यूनियन बैंक आफ इण्डिया सब्जी बाजार शाखा में एक कर्मचारी अपने सीट पर दोहरा खाता दिखाई पड़ गया। शिराज ए हिन्द डाॅट ने इस अवैध दोहरे का सेवन करते समय का चित्र अपने कैमरे में कैद कर लिया। दोहरा खाने वाला बैंक कर्मचारी भले ही अपनी मार्यादा भूल गया है लेकिन शिराज ए हिन्द डाॅट काम ने उनकी मार्यादा को ध्यान में रखकर उनके चेहरे को छिपा दिया है।
उधर उपभोक्ताओ का आरोप है कि यह कर्मचारी ग्राहको से ठीक व्यवहार भी नही करता है। शायद दोहरा खाने की वजह से इनका यह व्यवहार होगा। जब लोग खुलेआम दोहरा खा ही रहे है तो ऐसी रोक से क्या फायदा ।
अब आप इसी से अंदाजा लगा सकते है कि बैंक जैसे हाईप्रोफाईल पेशे में जुड़े लोग इस जान लेवा मादक प्रदार्थ का सेवन खुलेआम कर रहा है तो आम लोगो का क्या हाल होगा।
मालूम हो कि आजादी से पूर्व नगर व आसपास के इलाके में बिकने वाला मादक प्रदार्थ दोहरा माउथ कैंसर की जननी बन गया है। शिराज ए हिन्द डाॅट काम ने इसके खिलाफ एक मुहिम चलाया था और पत्रकार राजकुमार सिंह समाजसेवी विकास तिवारी ने जनजागरूकता अभियान चलाया था। जिसको संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने खाद्य विभाग से इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का फरमान जारी किया था। डीएम का आदेश मिलने के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोहरा को स्वस्थ्य के लिए हानिकारक मानते हुए इस पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद भी दोहरा के कारोबारी मोटी कमाई करने के लिए दोहरा बनाकर बेच रहे है। दोहरा के शौकन निचले तबके से लेकर हाईप्रोफाईल लोग है। आज यूनियन बैंक आफ इण्डिया सब्जी बाजार शाखा में एक कर्मचारी अपने सीट पर दोहरा खाता दिखाई पड़ गया। शिराज ए हिन्द डाॅट ने इस अवैध दोहरे का सेवन करते समय का चित्र अपने कैमरे में कैद कर लिया। दोहरा खाने वाला बैंक कर्मचारी भले ही अपनी मार्यादा भूल गया है लेकिन शिराज ए हिन्द डाॅट काम ने उनकी मार्यादा को ध्यान में रखकर उनके चेहरे को छिपा दिया है।
उधर उपभोक्ताओ का आरोप है कि यह कर्मचारी ग्राहको से ठीक व्यवहार भी नही करता है। शायद दोहरा खाने की वजह से इनका यह व्यवहार होगा। जब लोग खुलेआम दोहरा खा ही रहे है तो ऐसी रोक से क्या फायदा ।
अब आप इसी से अंदाजा लगा सकते है कि बैंक जैसे हाईप्रोफाईल पेशे में जुड़े लोग इस जान लेवा मादक प्रदार्थ का सेवन खुलेआम कर रहा है तो आम लोगो का क्या हाल होगा।