सड़क हादसे में कर्मचारी नेता की मौत
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_55.html
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जमुहाई मार्ग पर कताई मिल के नेता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। घटना के बाद भारी संख्या मंे एकत्रित ग्रामीण चक्का जाम कर रहे थे कि पुलिस के समझाने पर रास्ता खोल दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद वाहन निकल गया और किसी को यह पता भी नहीं लग पाया कि किस प्रकार का वाहन था। बताते हैं कि क्षेत्र के सैदपुर गड़उर गांव निवासी 50 वर्षीय इन्दजीत यादव उर्फ मंगरू पूर्व अध्यक्ष कताई मिल सिद्दीकपुर बुधवार को देर शाम घर जा रहे थे कि एक वाहन जोरदार धक्का मारता हुआ निेकल गया। ग्रामीण उन्हे उठाकर जिला चिकित्सालय ले गये जहां बीएचयू रेफर कर दिया गया। वहां ले जाते समय रास्ते में घायल ने दम तोड़ दिया।