शराब माफियाओं ने बढ़ाई सक्रियता
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_6.html
जौनपुर। निकाय चुनावों का बिगुल बजते ही दावेदारों के चुनाव प्रचार में तेजी आ गई है। वोटरों को लामबंद करने के लिए पार्टियों का भी सिलसिला शुरू हुआ है। इसके चलते शराब माफिया ने दावेदारों व उनके खास लोगों के बीच अपने एजेंटों के माध्यम से सक्रियता बढ़ा दी है। अवैध शराब कारोबार का प्रमुख केंद्र बन चुके जनपद में पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी लगाम नहीं लग पा रही है। दूसरे प्रांतों से सस्ती शराब लाकर भंडारण व बिक्री का सिलसिला जारी है। विगत चुनाव दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद किया था लेकिन धन्धा अब भी बस्तूर चल रहा है। बाहरी प्रान्त की शराब की पुलिस को खुश कर बेची जाती है तो कच्ची शराब के ठिकानों पर पहुंचकर पुलिस अपना हिस्सा वसूल लेती है। अनेक चर्चित ऐसे स्थान जिल में है जहां अवैध शराब के धन्धे की जानकारी पुलिस को बखूबी है ।