मारपीट का मामला , अफवाह अपहरण का
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_95.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली अंतर्गत हुरहुरी ग्राम हुई मारपीट का मामला अपहरण के अफवाह में बदल गया। बताते हैं कि 17 वर्षीय उत्सव सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी हुरीहुरी क्षेत्र के ही एक निजी कॉलेज में कक्षा 9 में अध्ययनरत है । गुरूवार को सुबह कॉलेज जाने के लिए वह केराकत -जौनपुर मार्ग पर बस के इंतजार में खड़ा था और वहां पर वैगनआर कार से दो युवक आए और किसी ईंट भट्टे मालिक का पता पूछने लगे उत्सव ने ईट भट्ठे की जानकारी देते हुए कहा कि कुछ दूर जाकर आगे ही वहीं है । इस पर कार सवारों ने उसे बैठकर चलने और बताने को कहा। इसी पर विवाद उत्पन्न हो गया इसमें हाथापाई हो गई कार सवार इस को मारपीट कर वहां से भाग खड़े हुए। इसकी सूचना उत्सव ने परिवारीजनों को दिया । भीम सिंह केराकत दीवानी में अधिवक्ता है। मामले की जानकारी पाते ही परिवारीजन थाने पर पहुंच गए और इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पेट्रोल पंप के कैमरे से फुटेज चेक कर रही थी। वही इस मामले को लेकर कुछ लोगों ने अपहरण की अफवाह फैला दी।