समतलीकरण करते जेसीबी पलटी
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_88.html
जौनपुर । बरसठी थाना क्षेत्र के खुआवा गांव में मिट्टी की समतली करण करते समय सन्तुलन बिगड़ने से जेसीबी पलट गयी। उक्त गाव में छोटे सिंह का ईंट-भट्ठा है। भोर में ड्राइवर शैलेंद्र मिट्टी की समतलीकरण कर रहा था, सतुंलन बिगड़ने से जेसीबी ऊपर से नीचे आ गई और पलट लेकिन चालक ने हाशियारी का परिचय दिया और कूदकर भाग गया और वह बाल-बाल बच गया । इस हादसे को देख ग्रामीण व भट्ठे पर कार्य करने वाले मजदूर व भट्ठा मालिक भाग कर पहुच गये। किसी तरह दूसरी जेसीबी मशीन बुलाकर जेसीबी को खड़ा किया गया।