पुलिस पर घूस लेने का आरोप लगते हुए भाजपाइयों ने किया हंगामा

बरसठी। रामपुर थाना के सिधवन चौकी क्षेत्र के पचवल गांव में वाहन चेकिंग के दौरान घुस लेने का आरोप लगाकर भाजपा पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा मचाया। पुलिसकर्मियों द्वारा भाजपा के पदाधिकारियों से भिड़ जाने पर भाजपा पदाधिकारी उल्टे पांव हटवाने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए।
रामपुर थाना के पचवल गांव में एसओ पंकज पाण्डेय शुक्रवार की शाम पांच बजे वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी समय रामपुर मंडल के भाजपा महामंत्री नाजा दूबे का ड्राइवर बदनू बोलोरो लेकर पहुंचा पुलिसकर्मियों ने रोककर सीटबेल्ट नहीं लगाने की बात करते हुए सम्मन शुल्क भरने की बात कही। ड्राइवर बदनू ने गाड़ी वही खड़ी करके सूचना महामंत्री नाजा दूबे को दिया। आधे घण्टे बाद महामंत्री ने मंडल अध्यक्ष शिवशंकर गुप्ता और कुछ कार्यकर्ताओं के साथ वाहन चेकिंग स्थल पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों के ऊपर 100 रूपये का घुस लेने का आरोप लगाते हुए हंगामा मचा दिया। हंगामा थमता नहीं देख एसओ पंकज पाण्डेय ने घुस लेने वाले पुलिस की पहचान ड्राइवर से करायी तो वह खड़े अजय सिपाही को पैसे देने की बात कही। लेकिन सिपाही ने पैसे लेने से ईनकार करता रहा तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने हटवाने की धमकी देने लगे तब कई सिपाही झूठी आरोप लगाने की बात कहते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से भिड़ गये। लबे सड़क हंगामा होने से काफी संख्या में यात्री भी रूककर देखने लगे। पुलिसकर्मियों के वाकयुद्ध से इस कदर भिड़ जाने से भाजपा कार्यकर्ता उल्टे पांव जाने लगे तब मुकदर्शक बने एसओ ने बाद में अपने पुलिस कर्मियों को ही डांटकर हटाया।

Related

news 1905716084334598699

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item