खुटहन ब्लाक प्रमुख की कुर्शी को बचाने के लिए आगे आये जिले के कई दिग्गज नेता

जौनपुर। खुटहन ब्लाक प्रमुख के भाग्य का फैसला होने में कुछ ही घंटे शेष बचे है। एक तरफ अपनी कुर्शी बचाने के लिए ब्लाक प्रमुख पूरी ताकत झोक दिया है। दूसरी तरफ ब्लाक प्रमुख की कुर्शी से उतारने के लिए कड़ी मशकत कर रहे है। ब्लाक प्रमुख के पक्ष में दो पूर्व सांसद और दो विधायक भी दलीय राजनीति से दूर रहते हुए एक दूसरे से हाथ मिला लिया है। ये लोग बीडीसी सदस्यो से मिलकर वर्तमान ब्लाक प्रमुख को वोट करने के प्रेरेरित कर रहे है। इन दिग्गज नेताओ के कमान सम्भालने से जिले की राजनीत में गर्माहट आ गयी है।
मालूम हो कि बीते 13 अक्टुबर को पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश सिंह के इशारे पर 109 बीडीसी सदस्यो में से 85 लोगो ने जिलाधिकारी को एक हलफनामा देकर ब्लाक प्रमुख सरजू देई यादव पर कई गम्भीर आरोप लगाया।  डीएम ने इस मामले को जांच कराने के बाद 6 नवम्बर को एसडीएम शाहगंज की अध्यक्षता में अविश्वास बैठक बुलाने का आदेश दिया था। आज सरजू देई के समर्थन में जिले के दो पूर्व सांसद और दो विधायक अलग अलग पार्टी के रहने के बाद भी हाथ मिला लिया है। ये दिग्गज नेता आज क्षेत्र पंचायत सदस्यो के घर और उनके ठीकानो पर जाकर ब्लाक प्रमुख के पक्ष में वोट करने के लिए प्रेरेरित किया। उधर सूत्रो से मिली खबरो के अनुसार आधे से अधिक बीडीसी सदस्यो को रमेश सिंह किसी गोपनीय ठीकाने पर रखा है। उनकी दामाद की तरह खातिरदारी की जा रही जिससे वे लोग अविश्वास के पक्ष में वोट कर सके। अब देखना है कि ब्लाक प्रमुख की कुर्शी छिनती है या बचती है यह तो कल बैठक के बाद ही स्पष्ट हो जायेगा। लेकिन आज क्षेत्र में दिग्गज नेताओ का टहलना जिले में चर्चाओ का बाजार गर्म हो गया है।

Related

politics 3278576881167106069

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item