एण्टी भू-माफिया के खिलाफ करो कार्यवाही : D.M

जौनपुर।  कलेक्ट्रेट सभागार में देर सायं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने सभी उप जिलाधिकारियों/तहसीलदारों को एण्टी भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर अवगत कराने का निर्देश दिया।  सभी उप जिलाधिकारी सम्पूर्ण समाधान तहसील/थाना दिवस के लंवित शिकायतों का शासनादेश के अनुसार कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने वादों का निस्तारण शतप्रतिशत करने का निर्देश दिया। अविवादित वरासत को एसडीएम/तहसीलदार को तत्काल निस्तारित करने का निर्देश दिया। माॅगों के सापेक्ष वसूली विद्युत, बैकं रायल्टी, मुख्य देय, विविध देय में 50 प्रतिशत से वसूली कम नही होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने दुर्घटना वीमा योजना एवं आम आदमी वीमा योजना, मतस्य पालन, कृषि, कुम्हारी कला के पट्टों  की समीक्षा किया। धारा-41 एवं 40 नापी/पथरगड्डी का शतप्रतिशत निस्तारण करने का निर्देश दिया। 20 लाख रू0 से अधिक के बड़े बकायेदारों की समीक्षा किया तथा हरहालत में वसूली करने का निर्देश दिया। आय, जाति, अधिवास के प्रमाण पत्रों के बनवाने में तहसीलदार प्रभावी कार्यवाही करें। 
        इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी द्वय आर.पी.मिश्र, रामआसरे सिंह, उप बदलापुर विजय प्रकाश तिवारी, मड़ियाहूं जगदम्बा सिंह, केराकत अयोध्या प्रसाद, मछलीशहर विनय कुमार दूबे सहित सभी तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।

Related

news 8946031050590053418

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item