बदमाशो ने हवाई फारिंग करके लूटा नगदी समेत एक लाख का माल

 जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के हंसिया गांव के प्राइमरी पाठशाला के पास अज्ञात बदमाशो ने हवाई फारिंग करके एक अभूषण व्यापारी से करीब एक लाख रूपये नगदी समेत सोने चांदी का जेवर लूटकर फरार हो गये है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर बदमाशो की तलास में जुट गयी है। आभूषण व्यापारी मियांचक से अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
थाना क्षेत्र के मियांचक बाजार में निगोह निवासी प्रेमशंकर सेठ प्रेम आभूषण भंडार के नाम से दुकान खोल रखा है। शाम छ: बजे दुकान बन्द कर बाईक से घर की तरफ चले थे कि हसियां प्राईमरी विद्यालय के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से दो बाईक पर छ: बदमाशों ने तमंचा दिखाते हुए ओवरटेक कर रोक लिया। प्रेमशंकर बदमाशों को नजर अंदाज कर बाईक लेकर भागने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने तमंचे से लक्ष्य कर फायर कर दिया। गोली सेठ के पीठ से होती हुई निकल गयी और व्यवसायी दहशत से वही बाईक समेत गिर पड़ा। बदमाशों ने व्यवसायी के बैग को तमंचा दिखाकर छीन लिया और वापस बाजार की ओर भाग गये। व्यवसायी के बैग में तगादा के एक लाख नगद और आधा किलो सोने का आभुषण एवं चार किलो चांदी का आभुषण था। बदमाशों के जाने के बाद व्यवासायी ने 100 नं डायल कर पुलिस को सूचना दिया। थोड़ी देर में एस ओ देवेन्द्र सिह मौके पर पहुंच कर बदमाशों की तलाश शुरु किया लेकिन सभी फरार हो गये थे। सूचना पर पहुंचे सीओ रामभवन यादव ने भी मौके का निरिक्षण किया।

Related

news 4107139547117290805

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item