बदमाशो ने हवाई फारिंग करके लूटा नगदी समेत एक लाख का माल
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_925.html
थाना क्षेत्र के मियांचक बाजार में निगोह निवासी प्रेमशंकर सेठ प्रेम आभूषण भंडार के नाम से दुकान खोल रखा है। शाम छ: बजे दुकान बन्द कर बाईक से घर की तरफ चले थे कि हसियां प्राईमरी विद्यालय के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से दो बाईक पर छ: बदमाशों ने तमंचा दिखाते हुए ओवरटेक कर रोक लिया। प्रेमशंकर बदमाशों को नजर अंदाज कर बाईक लेकर भागने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने तमंचे से लक्ष्य कर फायर कर दिया। गोली सेठ के पीठ से होती हुई निकल गयी और व्यवसायी दहशत से वही बाईक समेत गिर पड़ा। बदमाशों ने व्यवसायी के बैग को तमंचा दिखाकर छीन लिया और वापस बाजार की ओर भाग गये। व्यवसायी के बैग में तगादा के एक लाख नगद और आधा किलो सोने का आभुषण एवं चार किलो चांदी का आभुषण था। बदमाशों के जाने के बाद व्यवासायी ने 100 नं डायल कर पुलिस को सूचना दिया। थोड़ी देर में एस ओ देवेन्द्र सिह मौके पर पहुंच कर बदमाशों की तलाश शुरु किया लेकिन सभी फरार हो गये थे। सूचना पर पहुंचे सीओ रामभवन यादव ने भी मौके का निरिक्षण किया।