सीटीबी माडल सड़क की मुख्य अभियंता ने की जांच

 जौनपुर।  जिले में सड़कों की मजबूती के लिए विशेष तरह का प्रयोग किया जा रहा है। इसी तरह लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग पर सीटीबी माडल के विशेष सड़क की मरम्मत कराई जा रही है। इसकी जांच के लिए पीडब्लूडी के मुख्य अभियंता अनुराग चतुर्वेदी गुरुवार को सरायख्वाजा के जपटापुर में पहुंचे। उन्होंने जगह-जगह सड़क से नमूना लेकर उसको जांच के लिए भेजा। साथ ही अधिकारियों व ठेकेदारों को सड़क के ऊपरी सतह को समतल रखने के लिए जरूरी सुझाव दिया।
जौनपुर-शाहगंज के लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग का चौड़ीकरण व विशेष मरम्मत कराया जा रहा है। शाहगंज की सीमा बेलवाई से लेकर जिले में पालिटेक्निक चौराहा तक इसका काम होना है। यह मार्ग दस मीटर चौड़ा होगा। 49 किमी सड़क की मरम्मत 133 करोड़ की लागत से की जा रही है। ऐसी सड़कें जहां की भूमि खराब होती है ऐसे में वहां की सड़क जल्दी टूटती है। इस पर लोक निर्माण विभाग की तरफ से सीटीबी (सीमेंट ट्रिटेड बेस) माडल का प्रयोग किया जा रहा है। सीटीबी स्वरूप की सड़क बेलवाई से सिद्दीकपुर तक बनाई जा रही है। पीडब्लूडी के मुख्य अभियंता अनुराग चतुर्वेदी के साथ अधीक्षण अभियंता एनआर राव, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड केजी सारस्वत मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि सीटीबी नई तकनीक की सड़क है। इसके आधार में एक फीसद गिट्टी, दो फीसद तारकोल मिलाया जाता है। इस सड़क की मजबूती अन्य सड़कों की अपेक्षा ज्यादा रहती है।

Related

news 7509786226200791015

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item