मतगणना के तैनात किये गए मजिस्ट्रेट
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_947.html
जौनपुर । नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि 1 दिसम्बर को मतगणना होनी है नगर निकायवार मतगणना स्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों को मजिस्टेªट नामित किया गया है नामित अधिकारी 30 नवम्बर को सम्बन्धित मतगणना स्थल पर पहुॅचकर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित हो जाने की रिपोर्टिंग करेगें तथा मतगणना के दिन प्रातः 6 बजे स्थल पर पहुचकर ड्यूटी पर लगे पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ समन्वय करते हुए मतगणना की समाप्ति तक शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। इसके लिए नगर पालिका परिषद जौनपुर एवं नगर पंचायत जफराबाद में नामित मजिस्टेªट आनन्द प्रकाश पाठक प्रभागीय निदेशक समाजिक वानिकी को मण्डी समिति परिसर चैकिया जौनपुर मेन गेट, डा. संदीप कुमार उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सदर को सदस्य पद न0पा0प0 जौनपुर मतगणना हाल मण्डी समिति परिसर चैकिया जौनपुर के चारो तरफ, फूलचन्द्र यादव खण्ड विकास अधिकारी बदलापुर, शारदा राम अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड जौनपुर को अध्यक्ष पद न.पा.प. जौनपुर मतगणना हाल मण्डी समिति परिसर चैकिया जौनपुर के चारो तरफ, मायाराम अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियत्रंण विभाग को अध्यक्ष एवं सदस्य पद न.प. जफराबाद मतगणना हाल मण्डी समिति परिसर चैकिया के चारो तरफ, नगर पंचायत केराकत में धनराज यादव बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी को मतगणना स्थल पब्लिक इण्टर कालेज मनियरा केराकत, नगर पंचायत मड़ियाहॅू में कृष्ण गोपाल सारस्वत अधि.अभि. प्रान्तीय खण्ड लो.नि.वि. को मतगणना स्थल स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज मड़ियाहॅू, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर एवं नगर पंचायत मछलीशहर एस.के. सिंह अधि.अभि. सिचाई खण्ड को बिहारी महिला महाविद्यालय मछलीशहर के मेन गेट पर, संजय राय बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी को अध्यक्ष पद एवं सदस्य पद मतगणना हाल न.प. मछलीशहर बिहारी महिला महाविद्यालय मछलीशहर, राजेन्द्र सिंह बेसिक शिक्षा अधिकारी को अध्यक्ष पद एवं सदस्य पद मतगणना हाल न.पा.प. मुंगराबादशाहपुर बिहारी महिला महाविद्यालय मछलीशहर, नगर पंचायत बदलापुर में दिनेश चन्द्र गुप्ता निर्माण खण्ड लोनिवि को मतगणना स्थल सल्तनत बहादुर पी.जी.कालेज बदलापुर, नगर पालिका परिषद शाहगंज एवं नगर पंचायत खेतासराय में उमेश कुमार अधिशाषी अभि. शारदा खण्ड 36 को कृषि उत्पादन मण्डी समिति शाहगंज के मेन गेट पर, महेन्द्र कुमार उप निदेशक मण्डी को मतगणना हाल अध्यक्ष एवं सदस्य पद न.पा.प. शाहगंज तथा न.प. खेतासराय कृषि उत्पादन मण्डी समिति शाहगंज के दाये तरफ, उमेश कुमार शुक्ला जिला विद्यालय निरीक्षक को मतगणना हाल अध्यक्ष एवं सदस्य पद न.पा.प.शाहगंज तथा न.प.खेतासराय कृषि उत्पादन मण्डी समिति शाहगंज के बाये तरफ तैनात किया गया है।